नई दिल्ली: घरों में नौकरी के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला नौकर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महिला के साथ एक नाबालिग को भी धर दबोचा है. दोनो ने हाल ही में एक घर में सोने के आभूषण और नकदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी 600 रूपए नकद बरामद किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 2 मार्च को बुध विहार फेज-1 दिल्ली के एक घर में चोरी के संबंध में विजय विहार पुलिस को एक शिकायत मिली. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी नौकरानी अपनी बेटी के साथ उसके घर से सोने और नकदी की चोरी की है. शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले को सुलझाने के लिए एएसआई अरविंद, एसआई दीपक, हैड कांस्टेबल सुनील और महिला कांस्टेबल की एक विशेष टीम गठित की गई.
जांच के दौरान घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो कथित महिला नौकर की नाबालिग लड़की पर्स से पैसे निकालती दिखी. इससे कथित महिला पर शक हुआ जो अभी एक महीने पहले ही नौकरी पर आई थी. वह अपनी नाबालिग बेटी को काम पर लेकर आती थी. लगातार पूछताछ करने पर महिला ने कबूल किया कि महिला ने अपनी नाबालिग बेटी की मदद से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पांच साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
डीसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान महिला ने खुलासा किया कि उसने चोरी का सारा सामान अपन घर में छिपा दिया था. पुलिस ने आरोपी महिला की निशानदेही पर छापा मार कर सभी चोरी किए गए सामान बरामद कर लिया. बहरहाल अब पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: नौकरानी ने बनवाई नकली चाबी, मकान मालिक बाहर गए तो पति के साथ मिलकर कर दी अलमारी साफ