नई दिल्लीः लॉकडाउन को लेकर लोगों में पहले से ज्यादा अवेयरनेस आ गई है. खासकर सोसायटी में रहने वाले लोग इसको लेकर बहुत ज्यादा अवेयर दिख रहे हैं. इसके पीछे सोसायटियों के सभी आरडब्ल्यूए का भी बहुत बड़ा योगदान है. जो समय-समय पर सरकार के आदेशों को लेकर सोसायटी में लिखित पोस्टर लगा देते हैं.
द्वारका के सेक्टर-9 स्थित सुख सागर अपार्टमेंट की लिफ्ट में भी आरडब्ल्यूए द्वारा लॉकडाउन को लेकर जरूरी सूचना लगाया गया है. यहां के प्रेसिडेंट बृजमोहन शर्मा ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री द्वारा जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई, हम लोग उसको लेकर काफी सतर्क हो गए थे.
'शत प्रतिशत लॉकडाउन का पालन'
प्रेसिडेंट ने यह भी बताया की हमारी सोसाइटी के लोग शत प्रतिशत लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं और अनोउसमेंट के जरिए पड़ोस की सोसायटी में रहने वाले लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं. सिर्फ इमरजेंसी ड्यूटी कर रहे लोगों को ही बाहर जाने की इजाजत है.