नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के Y- ब्लॉक प्रेम नगर 2 के इस 50 गज के मकान में महिला अकेली ही रहती थी. किराएदार का वेरिफिकेशन करने के लिए 8 जनवरी को दिल्ली पुलिस ने इस घर का वेरिफिकेशन किया था, तब यह महिला ठीक थी.
महिला के परिवार में बहु-बेटे हैं
फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है. पड़ोसियों के मुताबिक मृतका की उम्र 60 वर्ष बताई जा रही है. इस महिला के परिवार में बहु-बेटे हैं जो कि मिलने के लिए कभी- कभी ही आते थे और एक व्यक्ति भी आता था.
महिला दो दिन से दिखाई नहीं दे रही थी
पड़ोस में रहने वाली शांति बताती है कि 2 दिन से रजनी दिखाई नहीं दे रही थी. घर में जाकर देखा तो उनके हाथ अकड़े हुए थे, बदबू आ रही थी. तभी हमने 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आकर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजा.
आसपास के लोगों ने पुलिस को परिवार के सदस्यों की जानकारी दी. साथ ही बताया कि मृतका रजनी के बेटे और बहू भी हैं, पर इनके साथ नहीं रहते थे. इस घर में 15 सालों से रजनी अकेली ही रहती थी. रजनी गली में किसी से भी बात नहीं करती थी. उसे अकेले ही घर में रहना पसंद था.
महिला के पति के बारे में गली में किसी को भी नहीं पता
सोनिया बताती है कि मेरे घर के सामने ही रहती है. रजनी जिनकी उम्र 60 साल के आसपास है. उनके पति के बारे में गली में किसी को भी नहीं पता वो हैं भी या नहीं. इनको बच्चों से लगाव नहीं था, इसलिए बच्चे भी साल डेढ़ साल में एक बार मिलने आते थे. इसके अलावा एक बुजुर्ग आदमी भी कभी-कभार मिलने आता था.
ये भी पढ़ें:-सोशल मीडिया पर लड़कियों को परेशान करने वाले आरोपी को साइबर सेल ने पकड़ा
रजनी गली के लोगों से कोई भी मतलब नहीं रखती थी. 2 दिन से दिखाई नहीं दी, इसलिए हम लोगों ने घर में जाकर देखा तो बदबू से पूरा घर भरा पड़ा था और हाथ अकड़े हुए थे. तभी पुलिस को फोन किया.