नई दिल्ली: मुखर्जी नगर थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक लूटी हुई स्कूटी भी बरामद की गई है. पुलिस को ऑटो लिफ्टर के बारे में सूचना मिली थी, जिसकी जांच के दौरान ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से मुखर्जी नगर थाने में पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में खुलेंगे 100 स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, सभी सरकारी स्कूल होंगे अपग्रेड
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस अपराध को कम करने के लिए मुस्तैदी से जांच कर रही है. इस दौरान वाहन चेकिंग भी बढ़ा दी गई है. उसी के तहत पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस पैकेट लगाकर कोरोनेशनल पार्क के पास चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, जिले में कोरोना के 122 सक्रिय केस
दरअसल पुलिस ने आरोपी को रुकने का इशारा किया था, लेकिन वो यू-टर्न लेकर भागने लगा. तभी पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सनी के रूप में हुई है.