ETV Bharat / state

दिल्ली में कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने की ढाई लाख रुपये से अधिक की लूट, जांच में जुटी पुलिस - robbing cases in delhi

राजधानी में अपराध का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला बोंटा पार्क इलाके में सामने आया, जहां कलेक्शन एजेंट से 2.8 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया. miscreants robbed two lakh eighty thousand rupees, DCP Manoj Kumar Meena, robbing cases in delhi

miscreants robbed two lakh eighty thousand rupees
miscreants robbed two lakh eighty thousand rupees
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 8, 2023, 10:04 AM IST

Updated : Nov 8, 2023, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बोंटा पार्क इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को कलेक्शन एजेंट से 2.8 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसपर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पीड़ित के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच शुरू की है.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे पुलिस को सूचना मिली की इलाके में व्यक्ति के साथ लूट हुई है. इसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि उसका नाम हरिप्रसाद है और वह मॉडल टाउन कल्याण विहार में रहने वाले खिलौना व्यवसायी दीपक गुप्ता नाम के शख्स के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करता है. मंगलवार को वह चांदनी चौक साइकिल मार्केट इलाके की दुकानों से 2.8 लाख रुपए की पेमेंट इकट्ठा कर दीपक गुप्ता को देने जा रहा था. इसी बीच बोंटा पार्क इलाके में तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए पैसे लूट लिए.

यह भी पढ़ें-Crime in NCR: गाजियाबाद पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े साढ़े नौ लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उसने खुद ही लूट की झूठी कहानी तो नहीं रची है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, कर दी दोस्त की हत्या

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के बोंटा पार्क इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने मंगलवार को कलेक्शन एजेंट से 2.8 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसपर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पीड़ित के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जांच शुरू की है.

डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे पुलिस को सूचना मिली की इलाके में व्यक्ति के साथ लूट हुई है. इसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित ने बताया कि उसका नाम हरिप्रसाद है और वह मॉडल टाउन कल्याण विहार में रहने वाले खिलौना व्यवसायी दीपक गुप्ता नाम के शख्स के लिए कलेक्शन एजेंट का काम करता है. मंगलवार को वह चांदनी चौक साइकिल मार्केट इलाके की दुकानों से 2.8 लाख रुपए की पेमेंट इकट्ठा कर दीपक गुप्ता को देने जा रहा था. इसी बीच बोंटा पार्क इलाके में तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके साथ जबरदस्ती करते हुए पैसे लूट लिए.

यह भी पढ़ें-Crime in NCR: गाजियाबाद पेट्रोल पंप कर्मचारी से दिनदहाड़े साढ़े नौ लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उसने खुद ही लूट की झूठी कहानी तो नहीं रची है. उन्होंने कहा कि मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Crime: पत्नी पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर पाया शख्स, कर दी दोस्त की हत्या

Last Updated : Nov 8, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.