नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में 20 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा. इसका मकसद अभिभावकों को स्कूलों की कार्यपद्दति में आए बदलावों से अवगत करवाना है.
बदलावों से अवगत होंगे पेरेंट्स
इस दौरान अभिभावकों को बच्चे के प्रोग्रेस के साथ-साथ नौवीं क्लास और 11वीं में सीबीएसई की प्रमोशन रूल में आए बदलाव, 10वीं और 12 वीं के सीबीएसई एग्जाम पैटर्न में हुए बदलाव, नो डिटेंशन पॉलिसी में हुए बदलाव से अवगत कराया जाएगा.
इसके अलावा पीटीएम में अभिभावकों को गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों को मिशन बुनियाद की क्लास में भेजने के लिए भी प्रेरित किया जाएगा और शिक्षा निदेशक का संदेश भी दिया जाएगा.
20 अप्रैल को होगा मेगा PTM
बता दें कि शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों में 20 अप्रैल को मेगा पीटीएम का आयोजन किया जाएगा. वहीं गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गर्मियों की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद का आयोजन किया जाएगा.
जिसमें क्लास तीन से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के अभिभावकों को गर्मियों की छुट्टियों में बच्चे को स्कूल भेजने को शिक्षा निदेशक का संदेश दिया जाएगा.
मिशन बुनियाद का आयोजन
इस संदेश में लिखा है कि सभी राजकीय विद्यालय में 15 मई से 6 जून तक मिशन बुनियाद के अंतर्गत समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जोकि सुबह साढ़े सात बजे से 11 बजे तक होगा. इसमें क्लास तीन से आठवीं तक के सभी निष्ठा ग्रुप के छात्र भाग लेंगे.
बता दें कि मिशन बुनियाद की क्लास में खासतौर पर हिंदी, उर्दू और गणित की नींव मजबूत की जाएगी. इसके अलावा इस समर कैंप में खेल, संगीत, नाटक, पेटिंग आदि का भी आयोजन किया जाएगा.