नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की इंदिरा विकास झुग्गी बस्ती में आपसी रंजिश में कई लोगों को चाकू मारने का मामला सामने आया है. घटना में 5 लोगों के घायल होने की सूचना है. हमले में घायल सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और स्थानीय लोगों ने मुखर्जी नगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान के आधार पर जांच शुरू की.
जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब दस बजे की है. मुखर्जी नगर पुलिस को मिली सूचना में कॉलर ने बताया कि, मुखर्जी नगर इलाके की इंदिरा विकास कॉलोनी B-37 में दुकान पर बैठे हुए दो युवकों को चाकू मार दिया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. इस बारे में शिकायतकर्ता साहिल ने बताया कि रॉबिन उर्फ सन्नी और रंचू, खेड़ा इलाके के रहने वाले हैं. रॉबिन का ससुराल इंदिरा विकास कॉलोनी में है और वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ ससुराल आया था. उसकी रंजिश इंदिरा विकास की झुग्गी में रहने वाले किसी शख्स से चल रही थी. इस दौरान वह मौके पर अचानक आया और विरोध करने पर चाकू मारकर 5 लोगों को घायल कर दिया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, टीचर को बचाने पहुंचे नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला
घायलों की पहचान मुखर्जी नगर इंदिरा विकास कॉलोनी में रहने वाले राजेश खन्ना (45), शिव कुमार गुप्ता (40), विशाल (19), राजेश्वर प्रसाद (40) और रवि 20 के तौर पर हुई है. फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है और पुलिस हमले में घायलों और चश्मदीदों के बयान के साथ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली: छावला में बदमाश ने हवलदार को मारा चाकू, पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल