नई दिल्ली: दिल्ली में कुछ दिनों से हो रही बारिश ने एक बार फिर से प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. जहां निगम और दिल्ली सरकार द्वारा बरसात से पहले बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, वहीं दूसरी ओर बरसात ने उन तमाम दावों पर पानी फेर कर रख दिया है.
दिल्ली में बारिश की वजह से अलग-अलग इलाकों (Waterlogging due to incessant rain) में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसा ही कुछ नजारा दिल्ली के किराड़ी में भी देखने को मिल रहा है, जहां पानी की निकासी ना होने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया है.
सड़क पर जलभराव के कारण लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है. यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जलभराव बारिश से नहीं बल्कि यहां बारिश के पानी की निकासी ना होने की वजह से है, जिसके कारण यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. लोगों ने बताया कि कभी गाड़ियां पलट जाती हैं तो कभी स्कूल के बच्चे गिर जाते हैं. इसके साथ ही यहां पर जाम की समस्या भी बनी रहती है. स्थानीय लोगों की माने तो वह कई बार प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं होती है.
ये भी पढ़ें: बवाना जेजे कॉलोनी में सार्वजनिक शौचालय प्रशासन की अनदेखी का शिकार
स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. लिहाजा जरूरी है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और लोगों को होने वाली असुविधा को देखते हुए जलभराव का स्थायी समाधान निकाला जाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप