नई दिल्ली: लॉकडाउन में दिल्ली सरकार ने अगले तीन महीनों तक किसी भी किराएदार से किराया न लेने का आदेश निर्गत किया था. इसके बावजूद मकान मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. मामला पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार की राजीव नगर कॉलोनी का है. जहां मकाम मालिक ने किराएदार से पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. मकान मालिक ने इसके बाद किराएदार को पीटना शुरू कर दिया. किराएदार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
ये है पूरा मामला
मृतक जगदीश हर्ष विहार राजीव नगर कॉलोनी की गली नंबर-3 में मकान मालिक अमित के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहता था. वह ऑटो चालक था. मृतक के परिजनों के अनुसार अमित ने जगदीश से मकान के किराए के पैसे मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया और अमित ने जगदीश की पिटाई कर दी. जिसके चलते वह बेहोश हो गया. परिजनों ने मौके पर पुलिस को कॉल की, लेकिन पुलिस नहीं आई.
पुलिस बना रही परिवार पर दबाव
परिजन जगदीश को अपने वाहन से जीटीबी अस्पताल लेकर गए. जहां जगदीश ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं अब जगदीश का परिवार से इंसाफ की गुहार लगा रहा है. परिजनों का यह भी आरोप है कि पुलिस अपराधी को पकड़ने के बजाय हम लोगों को फैसला करने का दबाव बना रही हैं और हम लोगों को डरा-धमका भी रही है. वहीं पुलिस अमित को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.