ETV Bharat / state

ETV मोहल्ला: किराड़ी में गंदे पानी के तालाब बने लोगों की परेशानी के कारण

ईटीवी मोहल्ला कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम ने किराड़ी विधानसभा का जायजा लिया. इलाके के लोगों ने बताया कि यह पर गंदे पानी के तालाब से लोग बीमार पड़ रहे है. पानी की निकासी और खराब सड़कों के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 10:06 AM IST

Updated : Dec 22, 2019, 10:21 AM IST

kirari assembly ground report
किराड़ी विधानसभा

नई दिल्ली: आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के अलग-अलग मोहल्लों में पहुंच रही है. और वहां की समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम किराड़ी विधानसभा पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं और उनके यहां हुए विकास के बारे में जाना.

किराड़ी के लोगों ने बताई अपनी समस्याएं

पानी के निकास की समस्या
ईटीवी भारत की टीम ने किराड़ी इलाके के लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि किराड़ी विधानसभा की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है गंदे पानी की निकासी की समस्या है. जिससे पूरे इलाके की जनता आज बुरी तरीके से त्रस्त है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-etvmoholla-vis-7206718_15122019214302_1512f_1576426382_1023.jpg
खराब हालात में है किराड़ी की सड़के

'गंदे पानी के तालाब से बीमार पड़ रहें है लोग'
लोगों ने बाताया कि किराड़ी के अंदर बीचों बीच काफी बड़ी जगह आज गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो चुकी है. जो लक्ष्मी विहार, विनय एनक्लेव, अगर विहार जैसे बहुल आबादी वाले इलाकों के बीचोबीच है. इस तालाब की वजह से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि इस गंदे पानी के तालाब की वजह से इस पूरे क्षेत्र के लोग भी बीमार पड़ रहे हैं.

kirari assembly ground report with etv mohalla program before Delhi Chunav
गंदे तालाब से फैल रही है बीमारियां

'खराब सड़कों से होते हैं हादसे'
लोगों कहना है कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालात काफी दयनीय है और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी का भी इस पूरे क्षेत्र में बुरा हाल है. सड़कों के बुरे हालात का अंदाजा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आए दिन कोई ना कोई बैटरी रिक्शा यहां सड़कों पर पलटता है. जिसकी वजह से लोगों को गंभीर चोटें भी लगती है.

kirari assembly ground report with etv mohalla program before Delhi Chunav
कई जगह सड़कों पर भरा है पानी

स्थानीय लोगों को आने वाले चुनावों से है उम्मीद
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र के अंदर विकास की गति खासा धीमी रही है. आज भी क्षेत्र के अंदर पानी के निकास की समस्या बहुत बड़ी समस्या है. जिसकी वजह से जनता परेशान है. पीने का पानी पिछले 5 सालों में एक बड़ी समस्या बन गया है. वहीं साथ ही साथ लोगों ने कहा कि किराड़ी फाटक एक ऐसी समस्या है. जिसका समाधान पिछले कई दशकों से नहीं हुआ है. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव से उम्मीद लगाए बैठी है.


लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी धीमी रही है. विधायक ऋतुराज झा के काम को लेकर कहीं ना कहीं जनता में असंतोष की भावना साफ तौर पर दिखी. लोगों का कहना था कि विधायक ने उतना काम नहीं किया जितनी उम्मीद थी.

नई दिल्ली: आगामी कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम लगातार दिल्ली के अलग-अलग विधानसभा के अलग-अलग मोहल्लों में पहुंच रही है. और वहां की समस्याओं को जानने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम किराड़ी विधानसभा पहुंची और वहां के स्थानीय लोगों से उनकी समस्याओं और उनके यहां हुए विकास के बारे में जाना.

किराड़ी के लोगों ने बताई अपनी समस्याएं

पानी के निकास की समस्या
ईटीवी भारत की टीम ने किराड़ी इलाके के लोगों से बातचीत की. लोगों ने बताया कि किराड़ी विधानसभा की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है गंदे पानी की निकासी की समस्या है. जिससे पूरे इलाके की जनता आज बुरी तरीके से त्रस्त है.

https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nrd-01-etvmoholla-vis-7206718_15122019214302_1512f_1576426382_1023.jpg
खराब हालात में है किराड़ी की सड़के

'गंदे पानी के तालाब से बीमार पड़ रहें है लोग'
लोगों ने बाताया कि किराड़ी के अंदर बीचों बीच काफी बड़ी जगह आज गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो चुकी है. जो लक्ष्मी विहार, विनय एनक्लेव, अगर विहार जैसे बहुल आबादी वाले इलाकों के बीचोबीच है. इस तालाब की वजह से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि इस गंदे पानी के तालाब की वजह से इस पूरे क्षेत्र के लोग भी बीमार पड़ रहे हैं.

kirari assembly ground report with etv mohalla program before Delhi Chunav
गंदे तालाब से फैल रही है बीमारियां

'खराब सड़कों से होते हैं हादसे'
लोगों कहना है कि विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालात काफी दयनीय है और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी का भी इस पूरे क्षेत्र में बुरा हाल है. सड़कों के बुरे हालात का अंदाजा इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आए दिन कोई ना कोई बैटरी रिक्शा यहां सड़कों पर पलटता है. जिसकी वजह से लोगों को गंभीर चोटें भी लगती है.

kirari assembly ground report with etv mohalla program before Delhi Chunav
कई जगह सड़कों पर भरा है पानी

स्थानीय लोगों को आने वाले चुनावों से है उम्मीद
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र के अंदर विकास की गति खासा धीमी रही है. आज भी क्षेत्र के अंदर पानी के निकास की समस्या बहुत बड़ी समस्या है. जिसकी वजह से जनता परेशान है. पीने का पानी पिछले 5 सालों में एक बड़ी समस्या बन गया है. वहीं साथ ही साथ लोगों ने कहा कि किराड़ी फाटक एक ऐसी समस्या है. जिसका समाधान पिछले कई दशकों से नहीं हुआ है. जनता आने वाले विधानसभा चुनाव से उम्मीद लगाए बैठी है.


लोगों का कहना है कि पिछले 5 सालों में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी धीमी रही है. विधायक ऋतुराज झा के काम को लेकर कहीं ना कहीं जनता में असंतोष की भावना साफ तौर पर दिखी. लोगों का कहना था कि विधायक ने उतना काम नहीं किया जितनी उम्मीद थी.

Intro:ईटीवी मोहोल्ला, किराड़ी विधानसभा

किराड़ी,विधानसभा क्षेत्र ,नई दिल्ली

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की जनता बोली पिछले 5 साल में विकास की रफ्तार हुई धीमी ,इलाके के विधायक या तो क्षेत्र में आते नहीं,आते हैं तो बिना जनता से मिले चले जाते हैं, वर्तमान विधायक से कोई उम्मीद नहीं,पिछले 5 सालों में बड़ी समस्याएं, गंदे पानी के निकास की समस्या से परेशान किराड़ी की जनता ।


Body:# पिछले 5 सालों में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार हुई धीमी।

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुके हैं.ऐसे में ईटीवी भारत की टीम अपने विशेष कार्यक्रम ईटीवी मोहल्ला को लेकर गई जनता के बीच में और जाना क्या कुछ है जनता की समस्याएं. बातचीत के दौरान जनता ने बताया पिछले 5 सालों में किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के विकास की रफ्तार काफी धीमी रही है,विधायक ऋतुराज के काम को लेकर कहीं ना कहीं जनता में असंतोष की भावना साफ तौर पर दिखी. लोगों ने कहा विधायक ने काम तो करा है,लेकिन उतना नहीं जितना उम्मीद थी।

## गंदे पानी के निकास की समस्या से परेशान किराड़ी की जनता।
किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक गंदे पानी के निकासी की समस्या है.जिससे पूरे क्षेत्र की जनता आज बुरे तरीके से त्रस्त है.किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंदर बीचों बीच काफी बड़ा क्षेत्र आज गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो चुका है.जो लक्ष्मी विहार, विनय एनक्लेव, अगर विहार जैसे बहुल आबादी वाले इलाकों के बीचोबीच है और इस तालाब की वजह से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.यहां तक कि इस गंदे पानी के तालाब की वजह से इस पूरे क्षेत्र के लोग भी बीमार पड़ रहे हैं ।

### किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के हालात दयनीय, ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी का बुरा हाल।

ईटीवी की टीम जब अपने विशेष कार्यक्रम के दौरान किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंची तो पाया कि इस पूरे विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालात काफी दयनीय है.और ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी का भी इस पूरे क्षेत्र में बुरा हाल है.सड़कों के बुरे हालात का आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आए दिन कोई न कोई बैटरी रिक्शा यहां सड़कों पर पलटता है,जिसकी वजह से लोगों को गंभीर चोटें भी लगती है।




Conclusion:दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किराड़ी विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो पिछले 5 सालों में क्षेत्र के अंदर विकास की गति खासा धीमी रही है.आज भी क्षेत्र के अंदर पानी के निकास की समस्या बहुत बड़ी समस्या है.जिसकी वजह से जनता परेशान है. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पीने का पानी पिछले 5 सालों में एक बड़ी समस्या बन गया है. वही साथ ही साथ किराड़ी फाटक एक ऐसी समस्या है जिसका समाधान पिछले कई दशकों से नहीं हुआ है.और जनता उम्मीद लगाए बैठी है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नए आए विधायक इस समस्या का समाधान जरूर निकालेंगे।
Last Updated : Dec 22, 2019, 10:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.