ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी में हुआ सैनिटाइजेशन, SDM और MLA ने की घर में रहने की अपील - Delhi fights Corona

जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक और बी-ब्लॉक के इलाके को पहले ही कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के मिलने की वजह से सील कर दिया गया था. जबकि सी-ब्लॉक को तो कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया. जिसके बाद आज स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार की टीम इलाके को सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही है.

jahangirpuri area sanitized
जहांगीरपुरी के 2 ब्लॉक में हुआ सैनिटाइजेशन
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 11:45 AM IST

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन को अब दोबारा से 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते लोगों को अब और भी ज्यादा दिनों तक अपने घरों में रहना पड़ेगा. साथ ही एहतियात बरते हुए लोग अब बाजार में बहुत ही जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल सकेंगे. लोगों के मुंह पर मास्क होना चाहिए. जिससे महामारी से बचाव हो सके. जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक इलाके में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. इस दौरान इलाके के विधायक और दिल्ली सरकार की टीम मौजूद रही.

जहांगीरपुरी के 2 ब्लॉक में हुआ सैनिटाइजेशन

जहांगीरपूरी इलाके को किया सैनिटाइज

कोरोना महामारी के संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 45 कर दी गई है. जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक और बी-ब्लॉक के इलाके को पहले ही कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के मिलने की वजह से सील कर दिया गया था. जबकि सी-ब्लॉक को तो कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया. जिसके बाद आज स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार की टीम इलाके को सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही है.



विधायक और एसडीएम की लोगों से अपील

स्थानीय विधायक और एसडीएम लोगों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहें. ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकें. पहले ही जहांगीरपुरी के सी और बी ब्लॉक इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मिली है. जिसकी वजह से एहतियात के तौर पर लोगों का घरों में रहना बहुत जरूरी है. लोगों की जरूरत का ज्यादातर सामान की दुकानें खुली हुई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

'लोग घर में रहें, कोरोना से बचें'


जरूरत है कि लोग अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा समय रहे, चेहरे पर मास्क लगाकर रखें और बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर से धोएं. बहुत ही जरूरी होने पर घर से बाहर निकले चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग प्रयोग करते हुए लोगों से दूर रहने की कोशिश करें. तभी एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है.

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन को अब दोबारा से 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. जिसके चलते लोगों को अब और भी ज्यादा दिनों तक अपने घरों में रहना पड़ेगा. साथ ही एहतियात बरते हुए लोग अब बाजार में बहुत ही जरूरी सामान खरीदने के लिए निकल सकेंगे. लोगों के मुंह पर मास्क होना चाहिए. जिससे महामारी से बचाव हो सके. जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक इलाके में दिल्ली सरकार की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया. इस दौरान इलाके के विधायक और दिल्ली सरकार की टीम मौजूद रही.

जहांगीरपुरी के 2 ब्लॉक में हुआ सैनिटाइजेशन

जहांगीरपूरी इलाके को किया सैनिटाइज

कोरोना महामारी के संक्रमण के लगातार बढ़ने की वजह से दिल्ली में कंटोनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 45 कर दी गई है. जहांगीरपुरी सी-ब्लॉक और बी-ब्लॉक के इलाके को पहले ही कोरोना संक्रमण के पीड़ितों के मिलने की वजह से सील कर दिया गया था. जबकि सी-ब्लॉक को तो कंटोनमेंट जोन घोषित किया गया. जिसके बाद आज स्थानीय विधायक और दिल्ली सरकार की टीम इलाके को सैनिटाइजेशन करने का काम कर रही है.



विधायक और एसडीएम की लोगों से अपील

स्थानीय विधायक और एसडीएम लोगों से अपील कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में रहें. ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ सकें. पहले ही जहांगीरपुरी के सी और बी ब्लॉक इलाके में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या मिली है. जिसकी वजह से एहतियात के तौर पर लोगों का घरों में रहना बहुत जरूरी है. लोगों की जरूरत का ज्यादातर सामान की दुकानें खुली हुई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है.

'लोग घर में रहें, कोरोना से बचें'


जरूरत है कि लोग अपने घरों में ज्यादा से ज्यादा समय रहे, चेहरे पर मास्क लगाकर रखें और बार-बार अपने हाथों को सैनिटाइजर से धोएं. बहुत ही जरूरी होने पर घर से बाहर निकले चेहरे पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग प्रयोग करते हुए लोगों से दूर रहने की कोशिश करें. तभी एकजुट होकर कोरोना महामारी से लड़ा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.