ETV Bharat / state

चाइनीज लोन एप से सस्ता लोन का झांसा देकर ठगने वाले गैंग का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार - Fraud of cheap loan from Chinese loan app

चाइनीज लोन एप की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को ठगने वाले गैंग का उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में गैंग के 18 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

चाइनीज लोन एप से सस्ता लोन का झांसा देने वाले गैंग का भंडाफोड़
चाइनीज लोन एप से सस्ता लोन का झांसा देने वाले गैंग का भंडाफोड़
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:51 PM IST

चाइनीज लोन एप से सस्ता लोन का झांसा देने वाले गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने चाइनीज लोन एप की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पीड़ित ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. यह फर्जीवाड़ा एक बड़ी कंपनी के ऑथराइज कॉल सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था.

पुलिस के अनुसार यह गैंग लोगों को बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर ऑनलाइन लोन ऑफर करता था. लोन ले लेने के बाद ये लोग हाई इंटरेस्ट रेट बता करके उन्हें परेशान करना शुरू कर देते थे. जो लोग लोन लेने के बाद उसका रीपेमेंट कर देते, उन्हें भी परेशान किया जाता था. गैंग के लोग उनके रिलेटिव और जानकारों को कॉल करके उन्हें परेशान करते थे.

54 कंप्यूटर, 19 मोबाइल, 2 इंटरनेट राउटर, सर्वर जब्त
एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में साइबर थाना पुलिस टीम ने 54 कंप्यूटर सिस्टम, 19 मोबाइल, 2 इंटरनेट राउटर, सर्वर, मल्टीपल सिम कार्ड आदि भी बरामद किया है. जिस पीड़ित ने इस फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत की थी, उनकी बेटी ने इस लोन ऐप के जरिए कर्ज लिया था. लोन की रीपेमेंट के बाद किसी ने उनको बेटी का न्यूड फोटो भेजकर उस पर भद्दे कमेंट किए. जिससे वह टेंशन में आ गए और तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की पूरी छानबीन शुरू की और इस गड़बड़झाले का खुलासा किया.

पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है और यह कब से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. दिल्ली के अलावा और किन-किन शहरों के लोगों को टारगेट करके उनको परेशान कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इन बातों का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढे़ंः Property Registry in Delhi: दिल्ली में रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी, किसी भी सब रजिस्ट्रार दफ्तर में करा सकेंगे संपत्ति की रजिस्ट्री

चाइनीज लोन एप से सस्ता लोन का झांसा देने वाले गैंग का भंडाफोड़

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस टीम ने चाइनीज लोन एप की आड़ में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को बेवकूफ बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मजनू का टीला इलाके में रहने वाले पीड़ित ने इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. यह फर्जीवाड़ा एक बड़ी कंपनी के ऑथराइज कॉल सेंटर की आड़ में चलाया जा रहा था.

पुलिस के अनुसार यह गैंग लोगों को बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर ऑनलाइन लोन ऑफर करता था. लोन ले लेने के बाद ये लोग हाई इंटरेस्ट रेट बता करके उन्हें परेशान करना शुरू कर देते थे. जो लोग लोन लेने के बाद उसका रीपेमेंट कर देते, उन्हें भी परेशान किया जाता था. गैंग के लोग उनके रिलेटिव और जानकारों को कॉल करके उन्हें परेशान करते थे.

54 कंप्यूटर, 19 मोबाइल, 2 इंटरनेट राउटर, सर्वर जब्त
एसीपी ऑपरेशन धर्मेंद्र कुमार की देखरेख में साइबर थाना पुलिस टीम ने 54 कंप्यूटर सिस्टम, 19 मोबाइल, 2 इंटरनेट राउटर, सर्वर, मल्टीपल सिम कार्ड आदि भी बरामद किया है. जिस पीड़ित ने इस फर्जीवाड़े को लेकर शिकायत की थी, उनकी बेटी ने इस लोन ऐप के जरिए कर्ज लिया था. लोन की रीपेमेंट के बाद किसी ने उनको बेटी का न्यूड फोटो भेजकर उस पर भद्दे कमेंट किए. जिससे वह टेंशन में आ गए और तुरंत इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस में की. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले की पूरी छानबीन शुरू की और इस गड़बड़झाले का खुलासा किया.

पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को अपना निशाना बनाया है और यह कब से इस गोरखधंधे में लगे हुए थे. दिल्ली के अलावा और किन-किन शहरों के लोगों को टारगेट करके उनको परेशान कर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इन बातों का खुलासा हो पाएगा.

ये भी पढे़ंः Property Registry in Delhi: दिल्ली में रजिस्ट्री कराने वालों के लिए खुशखबरी, किसी भी सब रजिस्ट्रार दफ्तर में करा सकेंगे संपत्ति की रजिस्ट्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.