ETV Bharat / state

किराड़ी: चौ. बलदेव सिंह स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बांटा जा रहा खाना - चौधरी बलदेव सिंह स्कूल किराड़ी

दिल्ली सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को फ्री राशन और खाना बांटा जा रहा है. इसी व्यवस्था का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के किराड़ी स्थित चौधरी बलदेव सिंह स्कूल पहुंची. जानिए आखिरकार वहां पर जरूरतमंदों को कैसे खाना बांटा जा रहा है.

food distributed to needy at chuadhary baldev singh school at kirari
स्कूल में रोजोना 2 हजार लोगों को बांटा जा रहा खाना
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा है. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या व्यवस्था अनलॉक-वन में भी पहले जैसी है. इसी का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के किराड़ी स्थित चौधरी बलदेव सिंह स्कूल पहुंची.

चौधरी बलदेव सिंह स्कूल में बांटा जा रहा है खाना

किराड़ी के बहुत से सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूलों में जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा था. इसी बीच टीम जब चौधरी बलदेव सिंह स्कूल पहुंची तो टीम ने पाया की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी पर बैठे है.

इसी दौरान किराड़ी के समाज सेवक राजू अतुला ने बताया कि चौधरी बलदेव सिंह स्कूल में आज भी हजार लोगों को सुबह और हजार लोगों को शाम को खाना बांटा जाता है. ये कार्य 31 मार्च से लगातार जारी है.

वहीं उन्होंने कहा कि आप खाने की गुणवत्ता देख सकते हैं. यहां बहुत बेहतरीन और पूरी साफ-सफाई के साथ खाना दिया जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना बचाव का भी खास ध्यान रखा जाता है.

वहीं जब टीम ने जरूरतमंदों से जानने की कोशिश की की यहां पर कैसा खाना मिलता है. तो एक एक महिला ने बताया कि उनके परिवार में 6-7 लोग है. और यहां पर जो खाना मिलता है, उससे पूरे परिवार का पेट भर जाता है. वहीं कई लोगों ने कहा कि सरकार के जरिए की गई इस व्यवस्था के जरिए उनको दो वक्त का खाना सही ढंग से मिल रहा है.

समाजसेवी राजू अतुला ने आगे बताया कि किराड़ी से समाजसेवी राजेश लाला उनको दिन-रात सहयोग दे रहा है. वहीं समय-समय पर सुझाव देते रहते है. सुबह-शाम दोनो टाइम राजेश लाला यहां आते हैं और खाने की जांच पड़ताल स्वयं खुद करते हैं.

उनके साथ-साथ सबसे बड़ा सहयोग यहां के आम आदमी पार्टी से विधायक ऋतुराज गोविंद का भी है. जोकि खाने के साथ-साथ कॉलोनी में सैनिटाइजर का छिड़काव समय से करवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.

और इस स्कूल के अंदर जो खाना बन रहा है, वह भी उन्हीं की देन है. राजू अतुला ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तक चाहेंगे तब तक हम खाना बाटते रहेंगे. जब तक सरकार की तरफ से आदेश नहीं आता बंद करने का तब तक इस स्कूल में खाना बंद नहीं होगा. निरंतर लोगों की सेवा में हम लगे हुए हैं और लगे रहेंगे.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के बीच दिल्ली सरकार की तरफ से जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा है. वहीं अब देखना ये होगा कि क्या व्यवस्था अनलॉक-वन में भी पहले जैसी है. इसी का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के किराड़ी स्थित चौधरी बलदेव सिंह स्कूल पहुंची.

चौधरी बलदेव सिंह स्कूल में बांटा जा रहा है खाना

किराड़ी के बहुत से सरकारी स्कूल और एमसीडी स्कूलों में जरूरतमंदों को खाना बांटा जा रहा था. इसी बीच टीम जब चौधरी बलदेव सिंह स्कूल पहुंची तो टीम ने पाया की लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर एक-दूसरे से दो मीटर की दूरी पर बैठे है.

इसी दौरान किराड़ी के समाज सेवक राजू अतुला ने बताया कि चौधरी बलदेव सिंह स्कूल में आज भी हजार लोगों को सुबह और हजार लोगों को शाम को खाना बांटा जाता है. ये कार्य 31 मार्च से लगातार जारी है.

वहीं उन्होंने कहा कि आप खाने की गुणवत्ता देख सकते हैं. यहां बहुत बेहतरीन और पूरी साफ-सफाई के साथ खाना दिया जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना बचाव का भी खास ध्यान रखा जाता है.

वहीं जब टीम ने जरूरतमंदों से जानने की कोशिश की की यहां पर कैसा खाना मिलता है. तो एक एक महिला ने बताया कि उनके परिवार में 6-7 लोग है. और यहां पर जो खाना मिलता है, उससे पूरे परिवार का पेट भर जाता है. वहीं कई लोगों ने कहा कि सरकार के जरिए की गई इस व्यवस्था के जरिए उनको दो वक्त का खाना सही ढंग से मिल रहा है.

समाजसेवी राजू अतुला ने आगे बताया कि किराड़ी से समाजसेवी राजेश लाला उनको दिन-रात सहयोग दे रहा है. वहीं समय-समय पर सुझाव देते रहते है. सुबह-शाम दोनो टाइम राजेश लाला यहां आते हैं और खाने की जांच पड़ताल स्वयं खुद करते हैं.

उनके साथ-साथ सबसे बड़ा सहयोग यहां के आम आदमी पार्टी से विधायक ऋतुराज गोविंद का भी है. जोकि खाने के साथ-साथ कॉलोनी में सैनिटाइजर का छिड़काव समय से करवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं.

और इस स्कूल के अंदर जो खाना बन रहा है, वह भी उन्हीं की देन है. राजू अतुला ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब तक चाहेंगे तब तक हम खाना बाटते रहेंगे. जब तक सरकार की तरफ से आदेश नहीं आता बंद करने का तब तक इस स्कूल में खाना बंद नहीं होगा. निरंतर लोगों की सेवा में हम लगे हुए हैं और लगे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.