नई दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान आंदोलन में पिछले दो दिनों से चल रहे गतिरोध को लेकर किसान नेता युद्धवीर सिंह ने संयम बरतने की अपील की है. युद्धवीर सिंह ने कहा कि दिल्ली देहात के लोग पिछले 2 महीने से लगातार किसानों की मदद कर रहे हैं. अब अचानक से 2 दिन में एकाएक ऐसा क्या हो गया कि वह विरोध करने लग गए. कुछ लड़के विरोध करने के लिए पहुंचे हैं जिन्हें बीजेपी द्वारा गुमराह किया जा रहा है. गुमराह करने वालों से सावधान रहना होगा.
साथ ही युद्धवीर ने कहा कि यह आंदोलन पंजाब का ही नहीं है पूरे देश का आंदोलन है और यहां आंदोलनकारी उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, हरियाणा कई राज्यों से बैठे हुए हैं और हमें दिल्ली देहात के लोगों को यह भी याद रखना चाहिए कि यहां पर ज्यादा वही सिख भाई बैठे हैं, जिन्होंने 1978 में दिल्ली देहात के गांव के मसले पर सवा 2 साल तक दिल्ली देहात का साथ दिया था.
किसान नेताओं ने युवाओं से की अपील
वह मुद्दा पूरे देश का नहीं था, दिल्ली देहात के मात्र एक गांव का था और उस गांव के मुद्दे पर साथ देने के लिए सिख यहां पर डटे थे. इसलिए हमें अपने बच्चों का ध्यान रखना होगा कि गुमराह करके उन्हें कोई बॉर्डर पर इस तरह का उपद्रव के लिए न ले जाएं.