नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जलभराव और पानी की निकासी की समस्या आम होती जा रही है. किराड़ी विधानसभा की बृज विहार कॉलोनी का भी यही हाल है. इतना ही नहीं, यहां पर 50 गज का मकान जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. आज तक परिवार की आर्थिक स्थिति सुधर नहीं पाई है. हाल ये है कि मकान जब से गिरा है तब से खंडहर ही पड़ा है. परिवार इसी पर ही त्रिपाल रहने को मजबूर है. पानी की निकासी ना होने के कारण आज ये परिवार बेघर हो गया है.
मकान बनवाने के लिए नहीं हैं पैसे
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए इस क्षति से पीड़ित द्रोपति ने कहा कि हम सभी लोग खाना खाकर बाहर गली में बैठे थे. रात 10 बजे का समय था. अचानक हमारा मकान गिर गया. किसी को कोई चोट नहीं लगी. अगर अंदर कोई होता तो शायद कोई मर भी सकता था. मेरे परिवार की स्थिति ठीक नहीं है. हम सभी लोग तंगी के दौर से गुजर रहे हैं. आर्थिक स्थिति हमारी ठीक होती, तो आज तक हम मकान बनवा चुके होते. हमारा परिवार इसी त्रिपाल के नीचे रह रहा है. पानी की निकासी ना होने की वजह से मकान टूटा है क्योंकि मकान में हमेशा सीलन रहती थी और बार-बार पानी भर जाता था.
प्रशासन से लगाई गुहार
वहीं द्रोपति ने आगे बताया कि वे इस समस्या का दौरा करने कई बड़े-बड़े अधिकारी आए, लेकिन आज तक समाधान नहीं हो पाया. सड़कों पर पानी भरा रहता है. पानी की निकासी ना होने के कारण पानी मकानों की बुनियाद को कमजोर कर देता है. उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा कि प्रशासन जल्द से जल्द पानी की निकासी का समाधान करें ताकि हम जैसे गरीब लोगों का मकान ना टूटे.