नई दिल्लीः दीया फाउंडेशन और ग्लोबल यूथ पीस कमेटी संस्था द्वारा ऐसे लोगों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने समाज सराहनीय कार्य किए. सामाजिक संस्था द्वारा ऐसे लोगों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया जा रहा है और प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की जा रही है.
सोशल डिस्टेंसिंग का भी किया जा रहा पालन
संस्था द्वारा लोगों को सम्मानित करते हुए तमाम नियमों का पालन भी किया जा रहा है. इसलिए लोगों को डिजिटल रूप से सम्मानित किया जा रहा है. ग्लोबल यूथ पीस कमेटी के संस्थापक बृज ने बताया कि आपदा की स्थिति में लोगों ने जिस तरह से आमजन की सेवा की, वो सराहनीय है. इसी योगदान को देखते हुए इन लोगों को सम्मानित करने का विचार आया.