ETV Bharat / state

Accused Arrested With 800 kg Firecrackers: दिल्ली में बेचे जा रहे प्रतिबंधित पटाखे, 800 किलो पटाखों के साथ आरोपी गिरफ्तार - उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया

Accused Arrested With 800 kg Firecrackers: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों का कारोबार जारी है. उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 806 किलो अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 6:23 PM IST

800 किलो पटाखों के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों का कारोबार जारी है. उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 806 किलो अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा था. जिन्हें गुपचुप तरीके से दिल्ली के आसपास के इलाकों से दिल्ली लाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पटाखे की बड़ी खेप जब्त कर मामला दर्ज किया लिया है. इसके अलावा भी दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से करीब 1500 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि सदर बाजार इलाके में अवैध तरीके से एक शख्स पटाखे बेचे जा रहे हैं. उसने गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए हैं. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेड की और आरोपी मोहम्मद खुर्शीद (33) को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दिल्ली में प्रतिबंधित 806 किलो पटाखे बरामद किए.

आरोपी ने सदर बाजार इलाके की गांधी गली में चौथी मंजिल पर अपना गोदाम बनाया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह 2 साल पहले बिहार के खगड़िया जिले से दिल्ली काम की तलाश में आया था. वह रेहडी पर खिलौने बेचकर अपनी गुजर बसर कर रहा था. उसे नांगलोई इलाके में 2 महीने पहले एक शख्स मिला, जिसने आरोपी को त्योहारी सीजन में पटाखे बेचने की सलाह दी. उसने बताया कि पटाखे बेचने से उसे मोटा मुनाफा होगा, इसके बाद आरोपी ने पटाखे खरीदे और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उन्हें बेचने लगा.

बता दें, सदर बाजार थाना पुलिस ने बीते दिनों भी करीब 1500 किलो से ज्यादा पटाखे बरामद किए थे. वहीं, क्राइम ब्रांच ने भी बुराड़ी और रोहिणी इलाके से करीब 900 किलो से ज्यादा पटाखे की बड़ी खेप जब्त की थी. पुलिस ने दोनों ही मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जो बाहरी राज्यों से अवैध तरीके से पटाखे लाकर दिल्ली में बेच रहे थे. वहीं, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे पटाखे दिलवाने वाला शख्स कौन है और ऐसे कितने लोग उसके संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, दशहरे के मेले के दौरान हत्या की रची थी साजिश

ये भी पढ़ें :उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम ने 108 किलोग्राम अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

800 किलो पटाखों के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश के बाद भी दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखों का कारोबार जारी है. उत्तरी जिले के सदर बाजार थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 806 किलो अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दिल्ली में प्रतिबंधित पटाखे बेच रहा था. जिन्हें गुपचुप तरीके से दिल्ली के आसपास के इलाकों से दिल्ली लाया गया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पटाखे की बड़ी खेप जब्त कर मामला दर्ज किया लिया है. इसके अलावा भी दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग इलाकों से करीब 1500 किलो अवैध पटाखे जब्त किए हैं.

उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि सदर बाजार थाना पुलिस को सूचना मिली कि सदर बाजार इलाके में अवैध तरीके से एक शख्स पटाखे बेचे जा रहे हैं. उसने गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए हैं. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर रेड की और आरोपी मोहम्मद खुर्शीद (33) को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से दिल्ली में प्रतिबंधित 806 किलो पटाखे बरामद किए.

आरोपी ने सदर बाजार इलाके की गांधी गली में चौथी मंजिल पर अपना गोदाम बनाया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह 2 साल पहले बिहार के खगड़िया जिले से दिल्ली काम की तलाश में आया था. वह रेहडी पर खिलौने बेचकर अपनी गुजर बसर कर रहा था. उसे नांगलोई इलाके में 2 महीने पहले एक शख्स मिला, जिसने आरोपी को त्योहारी सीजन में पटाखे बेचने की सलाह दी. उसने बताया कि पटाखे बेचने से उसे मोटा मुनाफा होगा, इसके बाद आरोपी ने पटाखे खरीदे और जल्द पैसा कमाने के चक्कर में उन्हें बेचने लगा.

बता दें, सदर बाजार थाना पुलिस ने बीते दिनों भी करीब 1500 किलो से ज्यादा पटाखे बरामद किए थे. वहीं, क्राइम ब्रांच ने भी बुराड़ी और रोहिणी इलाके से करीब 900 किलो से ज्यादा पटाखे की बड़ी खेप जब्त की थी. पुलिस ने दोनों ही मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जो बाहरी राज्यों से अवैध तरीके से पटाखे लाकर दिल्ली में बेच रहे थे. वहीं, पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खुर्शीद को भी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसे पटाखे दिलवाने वाला शख्स कौन है और ऐसे कितने लोग उसके संपर्क में है.

ये भी पढ़ें : अवैध हथियार के साथ दो गिरफ्तार, दशहरे के मेले के दौरान हत्या की रची थी साजिश

ये भी पढ़ें :उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम ने 108 किलोग्राम अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.