नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी (Delhi Sultanpuri) में कार चालक ने दो बच्चो को रौंद (Car driver trampled two children) डाला. हादसे के तुरंत बाद ही दोनों बच्चों को संजय गांधी हॉस्पिटल (Sanjay Gandhi Hospital) ले जाया गया, यहां एक बच्चे को प्राथमिकी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि, दूसरे बच्चे की हालत गंभीर होता देखकर, उसे सफदरजंग (Safdarjung) अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया.
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुरी थाना पुलिस को 17 जून की शाम चार बजे संजय गांधी अस्पताल से दो बच्चों को कार से कुचलने की जानकारी मिली थी. दोनों ही बच्चे डी ब्लॉक, सुलतानपुरी के रहने वाले हैं. पुलिस ने हादसे वाली जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो पता चला कि दोनों बच्चे खेल रहे थे. आरोपी ने कार खेल रहे बच्चों पर चढ़ा दी. आरोपी चालक रुकने की बजाय मौके से कार समेत फरार हो गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 18 जून की देर शाम को साकिर नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में अपराधः विभिन्न इलाकों से एक नाबालिग सहित 5 बदमाश दबोचे गए