नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) के तहत कार्रवाई करते हुए सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने रंगेहाथ एक चोर को सरकारी औषधालय से टिन शेड चोरी करते हुए धर दबोचा. आरोपी अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिये चोरी करता था.
बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी आमिल के रूप में हुई है. दरअसल बाहरी जिले में संगठित अपराध और चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए जिले में ऑपरेशन क्लीन स्वीप (Operation Clean Sweep) अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सुल्तानपुरी थाने की पेट्रोलिंग स्टाफ इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान टीम जब पूठ कलां के सरकारी औषधालय के पास पहुंची तब उन्होंने चोर-चोर की चीख सुनी. इस पर बीट स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचे और देखा कि एक लड़का पूठ कलां के सरकारी औषधालय की छत पर छिपा हुआ है और टिन शेड को तोड़ने की कोशिश कर रहा है. जब बीट स्टाफ ने उक्त व्यक्ति को नीचे आने के लिए कहा तो वह औषधालय के दूसरी तरफ कूद गया और भागने की कोशिश की लेकिन बीट स्टाफ ने पीछा किया उसे पकड़ लिया.
लगातार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और शराब का आदी है. इसीलिए शराब खरीदने के लिए सरकारी औषधालय से टिन-शेड चोरी करने का फैसला किया. लेकिन उससे पहले ही उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप