नई दिल्ली: राजधानी की रोहिणी पुलिस ने गुरुवार को दो अलग-अलग मामलों में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला विजय विहार इलाके का है जहां पुलिस ने गांजा सप्लाई करने के आरोप में 35 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब दस किलो गांजा बरामद किया है. आरोपी नरेश कुमार विजय विहार इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि रोहिणी में संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन कवच के तहत स्पेशल स्टाफ की टीम को नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों की अवैध बिक्री में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी हासिल करने का काम सौंपा गया था. इस दौरान पुलिस टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक ड्रग तस्कर विजय विहार इलाके में मौजूद है. सूचना पर छापेमारी की गई. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में ठक-ठक गैंग के तीन शातिर, चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद
पुलिस की सतर्कता से चोरी टली: दूसरा मामला रोहिणी सेक्टर 9 के नीलगिरी अपार्टमेंट का है, जहां बेखौफ चोरों का आतंक देखने को मिला. गुरुवार रात तीन चोर चोरी करने के इरादे से अपार्टमेंट में दाखिल हुए थे. लेकिन पड़ोसियों ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया. दरअसल पड़ोसियों ने जैसे ही आहट सुनी उन्होंने एक चोर को दबोच लिया. चोरों की यह करतूत अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और यूपी के कॉलेज एरिया में ड्रग्स सप्लाई करने वाले तीन छात्रों सहित छह गिरफ्तार, खुले कई राज