नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) प्रचार के अंतिम पड़ाव में पहुंचने पर तमाम उम्मदीवार पूरी ताकत झोंक रहे हैं. अब उम्मीदवार अलग-अलग हथकंडों से वोटरों को अपनी ओर खींचने का प्रयास कर रहे हैं. इसी फेहरिस्त में कांग्रेस उम्मीदवार की ओर से वार्ड संख्या- 42 में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमे विशेषतौर पर हिंदू वोटरों को अपनी ओर रिझाने के लिए (woo Hindu voters)झांकियां प्रस्तुत की गईं.
सभी दलों ने झोंकी पूरी ताकत :दिल्ली नगर निगम की 250 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए प्रचार अभियान अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. ऐसे में अब सभी राजनीतिक पार्टियां और उनके उम्मीदवारों ने अपने प्रचार में पूरी जान लगा दी है. चुनाव प्रचार की इसी कड़ी में कांग्रेस की ओर से मंगोलपुरी वार्ड संख्या 42 में एक जनसभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस उम्मीदवार दीपक कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस चुनावी जनसभा में धार्मिक कार्यक्रम का भी विशेष आकर्षण रहा. दरअसल इस कार्यक्रम के माध्यम से विशेष कर हिंदू वोटरों को लुभाने के मकसद से कई झाकियां पेश की गई, जिसमे क्या युवा और क्या बुजुर्ग सभी झूमते हुए नजर आए. इस कार्यक्रम में अलग-अलग धर्म के लोग भी मौजूद रहे. इस पर अपनी सफाई देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार दीपक कुमार ने कहा कि कांग्रेस सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है, और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के सर्व धर्म समान का संदेश पहुंचाने का प्रयास किया गया है.
ये भी पढ़े :-2017 के मुकाबले गुजरात में कम रहा वोटिंग प्रतिशत, ये है वजह
किए जा रहे रोड शो : गौरतलब है कि दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को चुनाव संपन्न जायेंगे. अब चुनाव प्रचार अभियान अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर तमाम दिग्गज नेताओं के नेतृत्व में रोड शो और जनसभाओं का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि कांग्रेस के इस तरह के कार्यक्रम से यहां के वोटरों का रुझान किस तरफ होता है.
ये भी पढ़े :- JNU में फिर हेट स्लोगन, दीवारों पर लिखा ब्राह्मणों के खिलाफ नारे