नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी भलस्वा गांव के आउटर रिंग रोड पर कांवड़ शिविर का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है. पहले यह शिविर स्थानीय लोग और विधायक अजेश यादव शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाते हैं.
जहांगीरपुरी में दिल्ली सरकार ने किया कांवड़ शिविर का आयोजन - jahangirpuri
जहांगीरपुरी में दिल्ली सरकार की तरफ से कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया है. कांवडियों के लिए 24 घंटे डॉक्टर्स की सुविधा मौजूद रहेगी.
कांवड़ शिविर का आयोजन
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी भलस्वा गांव के आउटर रिंग रोड पर कांवड़ शिविर का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है. पहले यह शिविर स्थानीय लोग और विधायक अजेश यादव शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाते हैं.
Intro:Northwest delhi,
Location - jahangirpuri..
बाईट-- युद्धवीर सिंह और आप विधायक अजेश यदाव बादली विधानसभा।
स्टोरी -- दिल्ली के जहांगीरपुरी भलस्वा गांव के पास आउटर रिंग रोड पर कांवड़ शिविर का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है। पहले यहां यह शिविर यहां के स्थानीय लोग और वर्तमान के विधायक अजेश यादव शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाते थे इस बार स्थानीय विधायक अजेश यादव के प्रयास से यहां शिव कावड़ शिविर को दिल्ली सरकार की तरफ से मान्यता मिली और इस बार आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है।Body:इस शिविर में बहुत ही बेहतरीन , मजबूत और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । शिव भगत कावड़ियों के रुकने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। जलपान के साथ साथ कावड़ियों के लिए डॉक्टर्स की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी साथ ही पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था आदि के लिए शिविर के पास 24 घंटे मौजूद रहेगी। अजेश यादव ने कहा कि यह हम सब का प्रयास है और मेरा दायित्व भी है और इस वर्ष दो शिविरो को मान्यता सरकार से मान्यता दिलवाई है । यहां इन शिविर का तमाम खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी । इस मौके पर अजेश यादव ने पूजा करके भोले बाबा की सेवा शुरू की ।Conclusion:दिल्ली सरकार ने शिव भक्तों के लिए शिविर लगाकर अच्छी पहल की है । जहां पर दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक द्वारा बाबा के भक्तों का ध्यान रखा जाएगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा ।
Location - jahangirpuri..
बाईट-- युद्धवीर सिंह और आप विधायक अजेश यदाव बादली विधानसभा।
स्टोरी -- दिल्ली के जहांगीरपुरी भलस्वा गांव के पास आउटर रिंग रोड पर कांवड़ शिविर का आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है। पहले यहां यह शिविर यहां के स्थानीय लोग और वर्तमान के विधायक अजेश यादव शिव भक्तों के साथ मिलकर लगाते थे इस बार स्थानीय विधायक अजेश यादव के प्रयास से यहां शिव कावड़ शिविर को दिल्ली सरकार की तरफ से मान्यता मिली और इस बार आयोजन दिल्ली सरकार की तरफ से किया गया है।Body:इस शिविर में बहुत ही बेहतरीन , मजबूत और वाटर प्रूफ टेंट लगाया गया है । शिव भगत कावड़ियों के रुकने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। जलपान के साथ साथ कावड़ियों के लिए डॉक्टर्स की टीम भी शिविर में मौजूद रहेगी साथ ही पुलिस भी ट्रैफिक व्यवस्था आदि के लिए शिविर के पास 24 घंटे मौजूद रहेगी। अजेश यादव ने कहा कि यह हम सब का प्रयास है और मेरा दायित्व भी है और इस वर्ष दो शिविरो को मान्यता सरकार से मान्यता दिलवाई है । यहां इन शिविर का तमाम खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी । इस मौके पर अजेश यादव ने पूजा करके भोले बाबा की सेवा शुरू की ।Conclusion:दिल्ली सरकार ने शिव भक्तों के लिए शिविर लगाकर अच्छी पहल की है । जहां पर दिल्ली सरकार और स्थानीय विधायक द्वारा बाबा के भक्तों का ध्यान रखा जाएगा और उनका मनोबल भी बढ़ेगा ।