नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार के खिलाफ दिल्ली भाजपा ने सोमवार को शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार को लेकर विधानसभा पर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शन करने आए भाजपा नेता व पदाधिकारियों को सिविल लाइन्स थाने की पुलिस ने रोका तो वे बीच सड़क पर ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग करने लगे. भाजपा नेताओं का कहना है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल शराब नीति मामले में दोषी हैं. इसी कारण सीबीआई ने उनसे रविवार को 9 घंटे पूछताछ की, जिसमें उनसे 56 सवाल किए गए.
उन्होंने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद को ईमानदार बता रहे हैं. इसी का विरोध करने के लिए दिल्ली भाजपा सड़कों पर उतर कर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता डॉ. टीना शर्मा ने कहा कि, दिल्ली के विकास में केजरीवाल बाधा बने हुए हैं. दिल्ली में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें-AAP Protest in Delhi: AAP कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं को बस में भरकर ले गई दिल्ली पुलिस
भाजपा नेताओं ने यह भी कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ध्यान दिल्ली में विकास कार्य कराने के बजाए घोटालों पर है. इसलिए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जेल में हैं. सीबीआई ने भी इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया और जल्द ही मुख्यमंत्री भी सलाखों के पीछे होंगे. वहीं भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारी जितेंद्र खत्री ने कहा कि, प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर दिल्ली में लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे. जब तक दिल्ली सरकार के घोटाले उजागर नहीं होंगे, भाजपा कार्यकर्ता इसी तरह सड़कों पर उतरकर उनकी नीतियों का विरोध करते रहेंगे.
यह भी पढ़ें-Poster War: दिल्ली बीजेपी ने पोस्टरों के जरिए फिर किया आप पर हमला, दिखाया 'घोटाले का गुल्लक'