नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने हत्या समेत 5 मामलों के आरोपी चिंटू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी 2018 में हत्या कर दिल्ली से फरार हो गया था. आरोपी ड्रग्स का आदि है और नशे में ही उसने हत्या को भी अंजाम दिया था. आरोपी और उसके दोस्त हत्या कर राजस्थान फरार हो गए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की.
क्राइम ब्रांच की नार्थ टीम ने पांच सालों से फरार अपराधी चिंटू उर्फ शिंटू को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के मथुरा का रहने वाला है और हत्या के मामले में 5 साल से फरार था. आरोपी पर 5 आपराधिक मामले और दर्ज हैं. चिंटू ने 21 अगस्त, 2018 को लाजपत नगर थाना के मूलचंद फ्लाई ओवर के नीचे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान धनी राम के रूप में की गई थी. हत्या को लेकर लाजपत नगर थाना में 302 का मामला दर्ज किया गया था.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चिंटू मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे ताश खेल रहा था और ड्रग्स ले रहा था. जहां उसने और उसके दोस्त दिलीप ने धनी राम के साथ झगड़ा किया और ड्रग्स के नशे में उसकी की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों आरोपी राजस्थान फरार हो गए थे. सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार की गुप्त सूचना पर वांटेड चिंटू को हजरत निजामुद्दीन से पकड़ा गया. आरोपी को ड्रग्स की आदत है, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपराध करना शुरू किया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: साकेत में मोबाइल लूटने के दौरान शिक्षिका को ऑटो से खींचकर सड़क पर घसीटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार
एक बार फिर लाखों की साइबर ठगी: नोएडा के थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी हुई. थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 45 स्थित अम्रपाली सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को साइबर रेप में फंसा कर अज्ञात ठगों ने उनसे 3 लाख 93 हजार रुपए की ठगी कर ली. पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके व्हाट्सएप पर एक फोन आया. उधर से फोन करने वाली महिला निर्वस्त्र हो गई और जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक उन्होंने उनकी अश्लील वीडियो बना ली. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें विभिन्न प्रकार से धमका कर अपने खाते में उनसे 3,93,000 रुपए डलवा लिया.
रेप के मामले में फंसाने की धमकी देकर लाखों रुपए की ठगी किए जाने के मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाली महिला के संबंध में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपी और पैसों की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: प्रसाद नगर में पतंग बाज़ी को लेकर कहासुनी में चली गोली, एक घायल