नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऐसे शातिर ऑटो लिफ्टर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. इसने दिल्ली के कई थानों की पुलिस की नींद को उड़ी रखी थी. पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित जग्गा (26) के रूप में हुई है. यह आरोपी पश्चिमी दिल्ली के रमेश नगर इलाके का रहने वाला है. पुलिस की टीम ने इसके पास से चोरी के छह टू व्हीलर भी बरामद किया है. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आधा दर्जन मामले को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली कि चोरी के मामले में शामिल अमित जग्गा नामक शातिर ऑटो लिफ्टर अपने सहयोगी से मिलने के लिए रमेश नगर आने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर संदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. टीम ने रमेश नगर में मौके पर पहुंचकर अपना जाल बिछाया. आरोपी के मौके पर आते ही पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान अमित जग्गा के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह नशे का आदी है. वह नशे की जरूरत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम देता था.
इसे भी पढ़ें: गलत संगत में फंस कर तीन किशोर करने लगे स्नैचिंग, पुलिस ने भेजा बाल सुधार गृह
आगे आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त मोंटी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था. इसके बाद उसने चोरी के वाहन अपने नाइजीरियाई दोस्त को सौंप दिए है. जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी जिस स्कूटर पर सवार था. उसने वह राजौरी गार्डन इलाके से चोरी किया था. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से चोरी के छह और दोपहिया वाहन बरामद किए. अब इस मामले में पुलिस की टीम आरोपी मोंटी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: नोएडा: पव्वा गैंग के बदमाशों से बिसरख पुलिस की दिनदहाड़े हुई मुठभेड़, दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल