नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी शहीद भगत सिंह पार्क की हालत खराब है. इस पार्क की पहचान धीरे-धीरे यहां फैली अव्यवस्था से बनती जा रही है.
इस पार्क में लोगों के बैठने के लिए बेंच भी कम हैं. जो हैं भी वो टूटती जा रही हैं. पार्क में जगह-जगह गंदगी फैली है. पार्क में बच्चों के लिए खेलने का स्थान तक नहीं है. पार्क में गंदगी से मच्छर पैदा हो रहे हैं.
ये पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन गया है. पार्क की बदहाली को लेकर कई बार लोगों ने संबोधित अधिकारियों से शिकायत की लेकिन उन्हें बदले में सिर्फ आश्वासन मिला.