ETV Bharat / state

"जी ले जरा" और "एलान-2" में रोल दिलाने के नाम पर की ठगी, इंस्टाग्राम पर कास्टिंग मैनेजर बनकर देता था झांसा

दिल्ली की साइबर पुलिस ने बॉलीवुड फिल्मों में रोल दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंस्टाग्राम पर कास्टिंग मैनेजर बनकर लोगों को झांसा देता था. इसके वह पैसों की डिमांड करता था. पैसे मिल जाने पर यह गायब हो जाता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 22, 2023, 9:21 PM IST

मामले की जानकारी देते डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: रोहिणी साइबर पुलिस ने एक हाई-टेक ठग को किया गिरफ्तार. आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया करता था. आरोपी खुद को इंस्टाग्राम कास्टिंग मैनेजर के रूप में पेश कर लोगों बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका देने के बहाने शिकार बनाया करता था. आरोपी फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करता और सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम से पैसों की मांग करता था, जिसके बाद वह उन्हें ब्लॉक कर देता था. आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं.

इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को करता था टारगेट: रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 12 मई को साइबर पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने इंस्टाग्राम पर फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करने वाली एक पोस्ट देखी. इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसने अपने ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें व अन्य जानकारी भेजी. इसके बाद में आरोपी ने अपनी ईमेल आईडी से एक कॉन्ट्रैक्ट मेल किया, जिसमें फिल्म एलान 2 में उसकी शूटिंग और भूमिका के संबंध में नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ था.

रोल दिलाने के लिए लेता था पैसे: इसके लिये आरोपी ने साढ़े 13 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट की मांग की, जो रिफंडेबल थी. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पीड़ित ने रुपये जमा करवा दिये. इसके बाद 29 अप्रैल को आरोपी ने व्हाट्सएप पर फिल्म "जी ले जरा" में भूमिका के लिये आरोपी ने 98 सौ रुपये मांगे. पांच मई को आरोपी ने जमा की गई रकम पर जीएसटी देने की बात व्हाट्सएप मैसेज से दी, लेकिन दस मई को आरोपी ने उसे व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया.

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था आरोपी: पुलिस ने मामला दर्ज किया और इंस्टाग्राम अकाउंट, बैंक खातों और फोन नंबर की डिटेल ली. पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि मोबाइल नंबर सन्नी कुमार वर्मा के नाम पर था, जबकि बैंक खाते आरोपी के परिवार वालें के नाम पर थे. टीम ने लगातार छापेमारी कर सन्नी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और 2020 तक पंचकुला से आईएमजी वेंचर नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था. उसने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिनमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मशहूर हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था.

कोरोना के कारण भारी नुकसान के बाद शुरू की ठगी: कोरोना महामारी के दौरान उसकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ, इसलिए अपनी जीवन शैली को बरकरार रखने के लिये उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये कास्टिंग की कहानियां पोस्ट करके युवा और महत्वाकांक्षी लड़कियों को बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका दिलाने का लालच देना शुरू कर दिया. आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं. फिल्मों में रोल पाने के लिए सैकड़ों लड़कियों ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनसे संपर्क किया था और अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे. उनमें से कई ने उसे सुरक्षा जमा के रूप में पैसे दिए थे, जिसे वह अपने निजी खर्चों पर खर्च करता था.

इसे भी पढ़े: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू

नई दिल्ली: रोहिणी साइबर पुलिस ने एक हाई-टेक ठग को किया गिरफ्तार. आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया करता था. आरोपी खुद को इंस्टाग्राम कास्टिंग मैनेजर के रूप में पेश कर लोगों बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका देने के बहाने शिकार बनाया करता था. आरोपी फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करता और सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम से पैसों की मांग करता था, जिसके बाद वह उन्हें ब्लॉक कर देता था. आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं.

इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को करता था टारगेट: रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 12 मई को साइबर पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने इंस्टाग्राम पर फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करने वाली एक पोस्ट देखी. इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसने अपने ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें व अन्य जानकारी भेजी. इसके बाद में आरोपी ने अपनी ईमेल आईडी से एक कॉन्ट्रैक्ट मेल किया, जिसमें फिल्म एलान 2 में उसकी शूटिंग और भूमिका के संबंध में नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ था.

रोल दिलाने के लिए लेता था पैसे: इसके लिये आरोपी ने साढ़े 13 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट की मांग की, जो रिफंडेबल थी. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पीड़ित ने रुपये जमा करवा दिये. इसके बाद 29 अप्रैल को आरोपी ने व्हाट्सएप पर फिल्म "जी ले जरा" में भूमिका के लिये आरोपी ने 98 सौ रुपये मांगे. पांच मई को आरोपी ने जमा की गई रकम पर जीएसटी देने की बात व्हाट्सएप मैसेज से दी, लेकिन दस मई को आरोपी ने उसे व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया.

इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था आरोपी: पुलिस ने मामला दर्ज किया और इंस्टाग्राम अकाउंट, बैंक खातों और फोन नंबर की डिटेल ली. पुलिस टीम को जांच के दौरान पता चला कि मोबाइल नंबर सन्नी कुमार वर्मा के नाम पर था, जबकि बैंक खाते आरोपी के परिवार वालें के नाम पर थे. टीम ने लगातार छापेमारी कर सन्नी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और 2020 तक पंचकुला से आईएमजी वेंचर नाम से एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चला रहा था. उसने कई कार्यक्रम आयोजित किए थे, जिनमें कई बॉलीवुड हस्तियों ने भाग लिया था. वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मशहूर हस्तियों के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करता था.

कोरोना के कारण भारी नुकसान के बाद शुरू की ठगी: कोरोना महामारी के दौरान उसकी कंपनी को भारी नुकसान हुआ, इसलिए अपनी जीवन शैली को बरकरार रखने के लिये उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये कास्टिंग की कहानियां पोस्ट करके युवा और महत्वाकांक्षी लड़कियों को बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका दिलाने का लालच देना शुरू कर दिया. आरोपी के इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं. फिल्मों में रोल पाने के लिए सैकड़ों लड़कियों ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उनसे संपर्क किया था और अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए थे. उनमें से कई ने उसे सुरक्षा जमा के रूप में पैसे दिए थे, जिसे वह अपने निजी खर्चों पर खर्च करता था.

इसे भी पढ़े: Delhi Crime: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, बीटेक छात्र सहित दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.