ETV Bharat / state

ATM काटकर उड़ाई नकदी, CCTV खंगालकर जांच में जुटी पुलिस - crime news

उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के थाना स्वरूप नगर एरिया के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एटीएम काटकर नगदी ले गए. एटीएम में कितने पैसे थे, इस बात का पता नहीं चल पाया है.

ETV BHARAT
एटीएम से चोरी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : थाना स्वरूप नगर के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर नकदी ले गए. एटीएम में कितनी नकदी थी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. आरडब्ल्यूए ने सुबह से एटीएम का शटर बंद देखकर शाम को उसे खोला, जिसके बाद पता चला कि ATM का काफी हिस्सा कटा हुआ है.

एटीएम मशीन काट कर नकदी चोरी

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके में पुलिया के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है. चोर यहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और किसी को खबर नहीं लगी.

सुबह से लोगों ने एटीएम का शटर नीचे देखा तो शाम के वक्त शटर उठाया. अंदर देखा तो एटीएम ही कटा हुआ था.

नई दिल्ली : थाना स्वरूप नगर के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर नकदी ले गए. एटीएम में कितनी नकदी थी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. आरडब्ल्यूए ने सुबह से एटीएम का शटर बंद देखकर शाम को उसे खोला, जिसके बाद पता चला कि ATM का काफी हिस्सा कटा हुआ है.

एटीएम मशीन काट कर नकदी चोरी

बाहरी उत्तरी दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके में पुलिया के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है. चोर यहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और किसी को खबर नहीं लगी.

सुबह से लोगों ने एटीएम का शटर नीचे देखा तो शाम के वक्त शटर उठाया. अंदर देखा तो एटीएम ही कटा हुआ था.

Intro:Northwest delhi,

Location _ natthu pura sawroop Ngr,

बाईट -- अभिषेक सैनी पड़ोसी दुकानदार ।

Story-- थाना स्वरूप नगर एरिया के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एटीएम काट कर नकदी ले गए। एक्सिस बैंक के एटीएम को काटकर नगदी लेकर गए हैं चोर । एटीएम में कितनी नगदी थी अभी साफ नहीं हो पाया क्योंकि बैंक दूर है बैंक ही बता पाएगा कितनी रकम थी एटीएम में। गुरुवार रात की घटना शुक्रवार शाम आरडब्ल्यूए ने सुबह से एटीएम का शटर नीचे देखा तो शाम को शटर खोला तो पता चला कि ATM मशीन का काफी हिस्सा कटा हुआ है।


Body:
बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके में नत्थूपुरा पुलिया के पास एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन लगी हुई थी। सर्दी की शुरुआत में ही चोर यहां चोरी को अंजाम देने पहुंच गए और मशीन का काफी हिस्सा कटा हुआ है । मशीन में कितने रुपये थे ये बैंक की जांच के बाद पता चल पाएगा लेकिन इतना साफ है कि चोर एटीएम को काटकर चोरी कर ले गए और जाते हुए एटीएम का बाहर का शटर भी नीचे डाल गए। आज सुबह से लोगों ने एटीएम का शटर नीचे देखा था शाम के वक्त जब आरडब्ल्यूए ने शटर उठाया क्योंकि उन्हें शक हुआ कि पूरे दिन से शटर बंद है किसी शरारती ने शटर को नीचे कर दिया होगा लेकिन अंदर देखा तो एटीएम मशीन ही कटी हुई थी। एटीएम की मशीन में कितनी रकम थी यह तो जांच के बाद पता चल पाएगाConclusion:इस एरिया में चोरियां बढ़ गई है आज एटीएम में चोरी तो कल चार भैंस भी चोर चुरा ले गए थे दोनों ही मामलों में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल स्वरूप नगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.