नई दिल्ली: एक महिला को सिविल लाइन इलाके में दुकान के बाहर गाड़ी पार्क करना भारी पड़ गया. चोर मौका पाते ही गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपये के साथ जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए. घटना सिविल लाइंस इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पीड़ित महिला मीनाक्षी गाजियाबाद इलाके के रहने वाली है. वह सिविल लाइन इलाके में एक दुकान पर शॉपिंग करने के लिए करीब एक बजे आई थी. महिला ने दुकान के बाहर अपनी गाड़ी खड़ी की और वह सामान लेने अंदर चली गई. मौका मिलते ही बदमाशों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी के अंदर बैग में रखे 1.79 लाख रुपए और जरूरी कागजात लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला के बयान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने की बुजुर्ग महिला की हत्या, पति को भी किया घायल
सिविल लाइंस इलाके में बदमाशों के हौसले बुलंद: उतरी दिल्ली का सिविल लाइंस इलाका बेहद ही पॉश इलाका है. इस इलाके में दिल्ली सरकार के मंत्री, मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल भी रहते हैं. इस इलाके में वीआईपी लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस लगातार गश्त भी करती है. साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. उसके बावजूद भी चोरों के हौसले काफी बुलंद है. इलाके में करीब एक महीने पहले भी स्कूटी सवार बदमाशों ने उपराज्यपाल आवास से कुछ ही दूरी पर एक शख्स की लूट का विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: त्रिलोकपुरी में पथराव का विरोध करने पर हमलावरों ने युवक को मारी गोली