नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार की रात एटीएम मशीन तोड़ रहे बदमाश को पुलिस ने मौके से दबोच लिया. दरअसल बीती रात बुराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रधान एनक्लेव कॉलोनी में एक निजी बैंक की एटीएम मशीन को बदमाश तोड़ रहा था. तभी मुंबई स्थित बैंक के मुख्यालय में अलार्म बजा, जिसकी सूचना तुरंत दिल्ली पुलिस को दी गई. उसी समय बुराड़ी थाना एसएचओ उसी क्षेत्र में गश्त कर रहे थे.
उन्होंने तुरंत मौके से मशीन तोड़े जाने से पहले ही उस शख्स को पकड़ लिया. पकड़े जाने के दौरान बदमाश भागने लगा. उस दौरान बुराड़ी थाना एसएचओ भी उसे पकड़ने के लिए उसका पीछा किया और गंदे नाले में कूद गए. यह घटना बीती रात करीब 2:30 बजे के आसपास की है. आरोपी की पहचान अर्जुन के रूप में हुई है. बुराड़ी थाना एसएचओ राजेंद्र प्रसाद की मुस्तैदी के चलते इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
एसएचओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि जब वह रात को गश्त कर रहे थे तभी उन्हें एटीएम में चोरी करने की सुचना मिली. सुचना मिलने के समय वह मौके से बस कुछ ही दूरी पर थे. जब वह मौके पर पहुंचे तो बदमाश उन्हें देख कर भागने लगा. उसने खुद की पहचान छुपाने के लिए हेलमेट पहन रखा था. एसएचओ ने चोर का पीछा किया और उसे पड़ने के लिए नाले में छलांग लगा दी. बदमाश को पकड़ते समय उसने SHO को लात भी मारी. मगर पुलिस आरोपी को पकड़ने में कायाब हो गई.
इसे भी पढ़ें: नोएडा में पैसों के विवाद में पार्टनर ने दी जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीती रात उन्हें कुछ आवाजें सुनाई दी. बाहर निकल कर देखा कि एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा हुआ है जो एटीएम मशीन को तोड़ रहा था. फिलहाल पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें: सुल्तानपुरी में एक घर के सामने ताबड़तोड़ फायरिंग, घटनास्थल पर क्राइम और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची