नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के वार्ड-43 के मंडल अध्यक्ष अनिल मिश्रा के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारे भी लगाए. प्रदर्शन त्रिपाठी एनक्लेव इलाके में किया गया.
भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मिश्रा ने कहा पश्चिम बंगाल हिंसा के विरोध में बीजेपी के कार्यकर्ता हाथ में बैनर लेकर नारेबाजी कर रहे हैं. इसके साथ ही वहां, राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, जो भी बंगाल हिंसा में शामिल हैं, उन सभी की गिरफ्तारी होनी चाहिए और हिंसा में मारे गए सभी लोगों के परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए.
ये भी पढ़ेंःकेंद्र बनाए रखे हर दिन 700 टन सप्लाई, ऑक्सीजन की कमी से नहीं होने देंगे मौत- CM केजरीवाल
वार्ड-43 महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू कंटारी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं. उनके घरों को जलाया जा रहा है, लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौन हैं. बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. इस मौके पर कार्यकार्ताओं ने त्रिपाठी एनक्लेव से बाबा विद्यापति मार्ग पर पदयात्रा करते हुए तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश भी जाहिर किया.