ETV Bharat / state

'नरेला में भी शुरू हो मेट्रो परियोजना, देहात के साथ दोहरा रवैया अपनाती है केजरीवाल सरकार' - delhi

सुनित चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान तो गहरी नींद में सोए हुए हैं. उन्हें दूसरे कामों से फुर्सत नहीं है, जिससे वो दिल्ली सरकार के द्वारा अपने इलाके में कुछ काम करा सकें.

भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 1:40 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा स्थित बख्तावरपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने भी अपने इलाके में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना शुरू करने की मांग की है.

भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने मेट्रो परियोजना की रखी मांग

दिल्ली देहात के लोग परियोजना से वंचित
सुनित चौहान ने कहा कि उनके वार्ड से सटे बुराड़ी विधानसभा में 'आप' विधायक संजीव झा ने मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर दिल्ली 2021 मास्टर प्लान के तहत सर्वे कराया है. उन्होंने बख्तावरपुर वार्ड सहित नरेला विधानसभा में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना लाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली देहात के लोगों के साथ दोहरा रवैया अख्तियार कर रही है. ज्यादातर शहरी इलाकों को दिल्ली सरकार ने मेट्रो परियोजना का लाभ दे दिया, लेकिन दिल्ली देहात के लोग अभी तक इस परियोजना से वंचित हैं.

सुनित चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान तो गहरी नींद में सोए हुए हैं. उन्हें दूसरे कामों से फुर्सत नहीं है, जिससे वो दिल्ली सरकार के द्वारा अपने इलाके में कुछ काम करा सकें. उन्होंने कहा कि वो एक बार भी अपने इलाके के लोगों के लिए सरकार से मेट्रो परियोजना के लिए मांग नहीं की है.

केंद्र से मांगेंगे मदद
उन्होंने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में 2021 के मास्टर प्लान के तहत जो परियोजना शुरू होगी वह इब्राहिमपुर तक लाकर छोड़ दी जाएगी, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. जबकि मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर उनका बख्तावरपुर वार्ड और नरेला विधानसभा का एरिया शुरू हो जाता है.


बीजेपी पार्षद की मानें तो पहले नरेला तक मेट्रो परियोजना की योजना थी, लेकिन फंड न होने की वजह से उसे रोक दिया गया. निगम पार्षद ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली देहात के लोगों को भी मेट्रो का लाभ मिले और हर ओर से इलाके को मेट्रो की कनेक्टिविटी मिले. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार इसमें नाकाम रहती है, तो वह केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर इलाके में मेट्रो के लिए मांग करेंगे.

नई दिल्ली: राजधानी में लोगों की लाइफ लाइन बन चुकी मेट्रो की डिमांड काफी बढ़ चुकी है. इसी कड़ी में नरेला विधानसभा स्थित बख्तावरपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने भी अपने इलाके में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना शुरू करने की मांग की है.

भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने मेट्रो परियोजना की रखी मांग

दिल्ली देहात के लोग परियोजना से वंचित
सुनित चौहान ने कहा कि उनके वार्ड से सटे बुराड़ी विधानसभा में 'आप' विधायक संजीव झा ने मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर दिल्ली 2021 मास्टर प्लान के तहत सर्वे कराया है. उन्होंने बख्तावरपुर वार्ड सहित नरेला विधानसभा में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना लाने की मांग की है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली देहात के लोगों के साथ दोहरा रवैया अख्तियार कर रही है. ज्यादातर शहरी इलाकों को दिल्ली सरकार ने मेट्रो परियोजना का लाभ दे दिया, लेकिन दिल्ली देहात के लोग अभी तक इस परियोजना से वंचित हैं.

सुनित चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान तो गहरी नींद में सोए हुए हैं. उन्हें दूसरे कामों से फुर्सत नहीं है, जिससे वो दिल्ली सरकार के द्वारा अपने इलाके में कुछ काम करा सकें. उन्होंने कहा कि वो एक बार भी अपने इलाके के लोगों के लिए सरकार से मेट्रो परियोजना के लिए मांग नहीं की है.

केंद्र से मांगेंगे मदद
उन्होंने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में 2021 के मास्टर प्लान के तहत जो परियोजना शुरू होगी वह इब्राहिमपुर तक लाकर छोड़ दी जाएगी, लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है. जबकि मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर उनका बख्तावरपुर वार्ड और नरेला विधानसभा का एरिया शुरू हो जाता है.


बीजेपी पार्षद की मानें तो पहले नरेला तक मेट्रो परियोजना की योजना थी, लेकिन फंड न होने की वजह से उसे रोक दिया गया. निगम पार्षद ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली देहात के लोगों को भी मेट्रो का लाभ मिले और हर ओर से इलाके को मेट्रो की कनेक्टिविटी मिले. उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली सरकार इसमें नाकाम रहती है, तो वह केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर इलाके में मेट्रो के लिए मांग करेंगे.

Intro:नार्थवेस्ट दिल्ली,

लोकेशन -- बख्तावरपुर ।

बाईट-- टिक टैक भाजपा निगम पार्षद सुनीत चौहान, बख्तावर पुर वार्ड ।

feed..FTP.. 4 june. bakhtawar pur story..

नोट-- एक फीड ftp से भी प्रयोग में ले । जिसमे मेट्रो के विसुअल है ।

स्टोरी-- दिल्ली मेट्रो राजधानी के लोगो की लाइफ लाइन बन चुकी है । अब इसके बिना लोगों का गुजारा भी नही है । इसीलिए नरेला विधानसभा के बख्तावरपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने भी अपने इलाके में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना शुरू करने की मांग की है । उन्होंने बताया कि उनके वार्ड से ही लगती बुराड़ी विधानसभा में भी आप विधायक संजीव झा ने भी मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर दिल्ली मेट्रो परियोजना के लिए 2021 मास्टर प्लान के तहत सर्वे कराया है ।


Body:बख्तावरपुर वार्ड से भाजपा निगम पार्षद सुनित चौहान ने अपने वार्ड सहित नरेला विधानसभा में दिल्ली सरकार से मेट्रो परियोजना की मांग की है और कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली देहात के लोगों के साथ दोहरा रवैया अख्तियार कर रही है । ज्यादातर शहरी इलाकों को तो दिल्ली सरकार ने मेट्रो परियोजना का लाभ दे दिया लेकिन दिल्ली देहात के लोग अभी तक इस परियोजना से वंचित है । साथ ही उन्होंने बताया कि उनके बख्तावरपुर वार्ड से लगती विधानसभा बुराड़ी में भी दिल्ली सरकार द्वारा 2021 मास्टर प्लान के तहत आप विधायक संजीव झा मेट्रो परियोजना से जुड़े अधिकारियों को बुलाकर मेट्रो के लिए सर्वे करा रहे हैं जिससे बुराड़ी में भी मेट्रो की सुविधा बहाल होगी और इलाके के लोगों को मेट्रो की सुविधा का लाभ मिलेगा ।

नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक शरद चौहान तो गहरी नींद में सोए हुए हैं उन्हें अपने इलाके में दूसरे कामों से फुर्सत नहीं है जिससे वह दिल्ली सरकार के द्वारा अपने इलाके में कुछ काम करा सके । अभी तक उन्होंने एक बार भी अपने इलाके के लोगों के लिए सरकार से मेट्रो की परियोजना के लिए मांग भी नहीं की है । इनका कहना है कि बुराड़ी विधानसभा में 2021 के मास्टर प्लान के तहत जो परियोजना शुरू होगी वह इब्राहिमपुर तक लाकर छोड़ दी जाएगी लेकिन उसे आगे नहीं बढ़ाया जा रहा है । जबकि मात्र एक किलो लमीटर की दूरी पर उनका वार्ड बख्तावर पुर वार्ड ओर नरेला विधानसभा में शुरू हो जाते है । पहले नरेला इलाके तक मेट्रो परियोजना का भी नाम था लेकिन फंड न होने की वजह से उसे रोक दिया गया । निगम पार्षद ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली देहात के लोगों को भी मेट्रो का लाभ मिले और हर और से इलाके को मेट्रो की कनेक्टिविटी भी मिले । अगर दिल्ली सरकार इसमें नाकाम रहती है तो वह केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलकर इलाके में मेट्रो के लिए मांग करेंगे ।


Conclusion:फिलहाल दिल्ली देहात के इलाकों में अभी मेट्रो परियोजना शुरू होने के दूर-दूर तक संभावना नहीं है । जबकि दिल्ली के शहरी गांवों को इसका लाभ बहुत पहले मिल चुक है । लेकिन बुराड़ी विधायक संजीव झा ने अपने प्रयासों के तहत बुराड़ी विधानसभा में मेट्रो परियोजना को शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है । लेकिन यह कब तक शुरू होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा या फिर 2020 में होने वाले चुनाव के लिए बुराड़ी की जनता को लॉलीपॉप दिया जा रहा है । जिससे बुराड़ी की जमीन पर मेट्रो।का लॉलीपॉप देकर अपनी जमीन मजबूत की जा सके ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.