नई दिल्ली: राम मंदिर निर्माण के लिए धन इकट्ठा करने के लिए किराड़ी विधानसभा में निकाली गई बाइक रैली में भाजपा और आरएसएस RSS संगठन से जुड़े लोगों के साथ युवा वर्ग भी शामिल हुआ.
भाजपा जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए घर घर संपर्क करने जाएंगे. विश्व हिंदू परिषद ने 10 रुपये, 100 रुपये और 1000 रुपये का कूपन बनाया है. 2000 रुपये से ऊपर की राशि चेक के जरिए ली जाएगी.
दान करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा
दिल्ली प्रदेश भाजपा श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान के दानदाताओं का सम्मान करेगी. इसमें स्वेचछा से दान देने वालों को सम्मानित किया जाएगा. भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के 43 लाख घरों में जाएंगे. राजधानी के 43 लाख घरों में भाजपा कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए संपर्क करने जाएंगे.
हर कोई इच्छानुसार सामर्थ्य राशि दे सकता है
चाहे वह कोई रिक्शावाला हो, कोई सब्जीवाला हो या आम जनता, हर कोई इच्छानुसार समर्पण राशि दे सकता है. इसमें कितना दान करना है, इसकी कोई राशि तय नहीं की गई है, इसलिए हर व्यक्ति सामर्थ्य के अनुसार दान कर सकता है.
'लोगों के दिलों में बसे हुए हैं रामलला'
महंत शनिदेव बताते हैं कि हमारा देश राम नाम में मगन हो चुका है. रामलला लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. पूरा भूमंडल रामराज था और पूरे भूमंडल में रामराज होना चाहिए. स्वयं सेवक संघ के नवीन ने कहा यह बाइक रैली भिन्न-भिन्न संस्थाओं स्वयं सेवक संघ और बीजेपी के माध्यम से की गई है. भारत का हर एक व्यक्ति राम जन्मभूमि के शिलान्यास में सहयोग दें जब रामलला के दर्शन करने जाएं तो उन सभी राम भक्तों को गर्व हो और वो कह सके इस राम मंदिर के निर्माण में मेरा भी योगदान है.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश