ETV Bharat / state

गर्मी आने से पहले ही सज गया राजधानी में कूलर का मार्केट - summer delhi

दिल्ली में गर्मी आने से पहले ही कूलर मार्केट सज कर तैयार हो चुका है. मार्केट में लोहे, फाईबर और प्लास्टिक हर तरह के कूलर मौजूद है. दिल्ली की गर्मी कितनी भीषण होती है ये सभी को मालूम है.

गर्मी आने से पहले ही सज गया राजधानी में कूलर का मार्केट
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी के दस्तक देते ही बाजारों में कूलर का मार्केट सजना शुरू हो गया है. गर्मी देर से शुरू होने से कारोबारियों को काम पहले से कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. बीते सालों के मुकाबले इस साल भी कूलर मार्केट में प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत कूलर की डिमांड देखी जा रही है.


सीलमपूर के जाफराबाद मैन रोड पर गर्मी के आने से पहले ही कूलर का बाजार सज कर तैयार हो चुका है. बता दें कि इस मार्केट में हर तरह के कूलर है. लोगों ने भी गरमी आने से पहले कूलर खरीदना शूरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी लोहे की बॉडी के साथ ही प्लास्टिक और फाइबर के बने कूलरों को पसंद किया जा रहा है.

डिमांड में हैं प्लास्टिक और फाइबर के कूलर
बदलते वक्त के साथ साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आने लगे हैं, पहले जहां लोग भारी लोहे की शीट से बने टिकाऊ कूलर ही ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत दिखने वाले कूलर ग्राहकों की पहली पसंद बन हुए हैं. इस फैशन के बीच लोहे वाले कूलरों में भी कुछ बदलाव के साथ कूलर मार्केट में उतरे गए हैं.

गर्मी आने से पहले ही सज गया राजधानी में कूलर का मार्केट

शोरूम से किफायती दामों पर मौजूद हैं कूलर
जाफराबाद की इस सीजनल मार्केट की एक सबसे खास बात यह भी है कि खरीदारों को लुभाती है कि यहां आपको शोरूम से कम किफायती दामों पर एक से एक मॉडल के कूलर आसानी से मिल जाते हैं. दुकानदारों का मानना है कि ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही मार्केट में कूलर रखे जा रहे हैं. मार्केट में मौजूद डिजायनर कूलर देखकर आप भी खुद को दुकान में घुसने से नहीं रोक पाएंगे.

पुलिस की सख्ती से नहीं रखते दुकान से बाहर कूलर
जिस जाफराबाद मैन रोड पर ये कूलर मार्केट मौजूद हैं, वहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में यहां के दुकानदार पुलिस की सख्ती के चलते दुकान से बाहर कूलरों को डिस्प्ले नहीं कर पाते और ग्राहक को दुकान में जाकर ही कूलर देखने पड़ते है. इस सीजनल मार्केट में काम अच्छा रहता है, और लोग दूर दराज से भी खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां कोई स्थायी पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग दुकान के बाहर ही गाड़ी लगा देते हैं जिससे भी कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती है.

नई दिल्ली: राजधानी में गर्मी के दस्तक देते ही बाजारों में कूलर का मार्केट सजना शुरू हो गया है. गर्मी देर से शुरू होने से कारोबारियों को काम पहले से कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. बीते सालों के मुकाबले इस साल भी कूलर मार्केट में प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत कूलर की डिमांड देखी जा रही है.


सीलमपूर के जाफराबाद मैन रोड पर गर्मी के आने से पहले ही कूलर का बाजार सज कर तैयार हो चुका है. बता दें कि इस मार्केट में हर तरह के कूलर है. लोगों ने भी गरमी आने से पहले कूलर खरीदना शूरू कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी लोहे की बॉडी के साथ ही प्लास्टिक और फाइबर के बने कूलरों को पसंद किया जा रहा है.

डिमांड में हैं प्लास्टिक और फाइबर के कूलर
बदलते वक्त के साथ साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आने लगे हैं, पहले जहां लोग भारी लोहे की शीट से बने टिकाऊ कूलर ही ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत दिखने वाले कूलर ग्राहकों की पहली पसंद बन हुए हैं. इस फैशन के बीच लोहे वाले कूलरों में भी कुछ बदलाव के साथ कूलर मार्केट में उतरे गए हैं.

गर्मी आने से पहले ही सज गया राजधानी में कूलर का मार्केट

शोरूम से किफायती दामों पर मौजूद हैं कूलर
जाफराबाद की इस सीजनल मार्केट की एक सबसे खास बात यह भी है कि खरीदारों को लुभाती है कि यहां आपको शोरूम से कम किफायती दामों पर एक से एक मॉडल के कूलर आसानी से मिल जाते हैं. दुकानदारों का मानना है कि ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही मार्केट में कूलर रखे जा रहे हैं. मार्केट में मौजूद डिजायनर कूलर देखकर आप भी खुद को दुकान में घुसने से नहीं रोक पाएंगे.

पुलिस की सख्ती से नहीं रखते दुकान से बाहर कूलर
जिस जाफराबाद मैन रोड पर ये कूलर मार्केट मौजूद हैं, वहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में यहां के दुकानदार पुलिस की सख्ती के चलते दुकान से बाहर कूलरों को डिस्प्ले नहीं कर पाते और ग्राहक को दुकान में जाकर ही कूलर देखने पड़ते है. इस सीजनल मार्केट में काम अच्छा रहता है, और लोग दूर दराज से भी खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां कोई स्थायी पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग दुकान के बाहर ही गाड़ी लगा देते हैं जिससे भी कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती है.

Intro:राजधानी में गर्मियों की शुरुआत होते ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद मैन रोड पर कूलर की मार्केट सजने लगी है, गर्मी देर से शुरू होने से कारोबारियों को काम पहले से कुछ बेहतर होने की उम्मीद है. बीते सालों के मुकाबले इस साल भी कूलर मार्केट में प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत कूलर की डिमांड देखी जा रही है. कूलर मार्केट के लोगों को कुछ परेशानियां भी उठानी पड़ती हैं, लेकिन एक बार बाजार जोर पकड़ता है तो दुकानदार यह परेशानियां भी भूल जाते हैं.


Body:सीलमपुर विधानसभा के जाफराबाद मैन रोड रोड लगने वाली यह सीजनल मार्केट अब कूलरों के बाजार से गुलजार हो रही है, इन दुकानों पर लगे छोटे बड़े खूबसूरत कूलर बरबस ही राह चलते लोगों का ध्यान अपनी और आकृषित कर रहे हैं, जिसके चलते लोग कूलर देखने और खरीदने चले जाते हैं. कूलर की दुकानें सीलमपुर लाल बत्ती से ही दिखाई देनी शुरू हो जाती हैं जो जाफराबाद थाने तक खुली हुई हैं. हर की तरह इस बार भी लोहे की बॉडी के साथ ही प्लास्टिक और फाइबर के बने कूलर भी चलन में हैं, और खरीदारों की डिमांड के मुताबिक कूलर दुकानों पर पहुंच जाते हैं.

डिमांड में हैं प्लास्टिक और फाइबर के कूलर
बदलते वक्त के साथ साथ लोगों की सोच में भी बदलाव आने लगे हैं, पहले जहां लोग भारी लोहे की शीट से बने टिकाऊ कूलर ही ज्यादा पसंद करते थे, वहीं अब प्लास्टिक और फाइबर से बने खूबसूरत दिखने वाले कूलर ग्राहकों की पहली पसंद बन हुए हैं. इस फैशन के बीच लोहे वाले कूलरों में भी कुछ बदलाव के साथ कूलर मार्केट में उतरे गए हैं.

शोरूम से किफायती दामों पर मौजूद हैं कूलर
जाफराबाद की इस सीजनल मार्केट की एक सबसे खास बात। यह भी खरीदारों को लुभाती है कि यहां आपको शोरूम से कम किफायती दामों पर एक से एक मॉडल के कूलर आसानी से मिल जाते हैं. दुकानदारों का मानना है कि ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही मार्केट में कूलर रखे जा रहे हैं. मार्केट में मौजूद डिजायनर कूलर देखकर आप भी खुद को दुकान में घुसने से3 नहीं रोक पाएंगे.

पुलिस की सख्ती से नहीं रखते दुकान से बाहर कूलर
जिस जाफराबाद मैन रोड पर यह कूलर मार्केट मौजूद हैं दरअसल वहां ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है ऐसे में यहां के दुकानदार पुलिस की सख्ती के चलते दुकान से बाहर कूलरों का डिस्प्ले नहीं कर पाते और ग्राहक को दुकान में जाकर ही कूलर देखने पड़ते है.
नहीं हैं पार्किंग की कोई व्यवस्था
इस सीजनल मार्केट में काम अच्छा रहता है, और लोग दूर दराज से भी खरीदारी करने आते हैं, लेकिन यहां कोई स्थायी पार्किंग नहीं होने की वजह से लोग दुकान के बाहर ही गाड़ी लगा देते हैं जिससे भी कई बार यहां जाम की स्थिति बन जाती है.

दुकानदार और ग्राहकों के लिए शौचालय की जरूरत
कई सालों से जाफराबाद की इस सीजनल मार्केट के लिए पब्लिक टॉयलेट की सख्त जरूरत बनी हुई है, लेकिन जगह नहीं होने के चलते यहां टॉयलेट नहीं बनाए जा सके और दुकानदारों और ग्राहकों को यदा कदा अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ जाती है.




Conclusion:कूलर मार्केट से जुड़े कारोबारियों का मानना है कि क्योंकीबिस साल गर्मी कुछ देर से शुरू हुई है ऐसे में कूलर की बिक्री भी देर तक चलने की उम्मीद दुकानदारों को बंधी हुई है, फिर भी इस सीजनल मार्केट का कारोबार पूरी तरह से मौसम पर टिका होता है. फिलहाल गर्मी की इस शुरुआत को देख दुकानदारों के चेहरे जरूर खिले हुए हैं.


बाईट 1
अनीस कुरैशी, विक्रेता

बाईट 2
अदनान,दुकानदार

बाईट 3
मौ.शाहिद
कूलर विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.