नई दिल्ली : किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर में लगा एक पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है और स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इन पोस्टरों पर लिखा है "मैं जल्द आ रहा हूं, अब आपको परेशान नहीं होने दूंगा" ये पोस्टर 70 फीट रोड पर जगह-जगह दीवारों पर चस्पा किए गए हैं. हालांकि इस पोस्टर को किसने लगाया है, अभी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है.
स्थानीय दुकानदारों की मानें तो यह पोस्टर देर रात को चिपकाए गए हैं और जब सुबह लोगों ने अपनी दुकान खोली तो यह पोस्टर चिपका हुआ पाया. जिस तरह से ये पोस्टर लगाए गए हैं, उससे यही आशंका जताई जा रही है कि यह पोस्टर किसी राजनीतिक षडयंत्र के तहत लगाए गए होंगे. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. दूसरी ओर अब दिल्ली पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये खबर भी पढ़ेंः नई शिक्षा नीति व ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिलाएगा EDMC
ये खबर भी पढ़ेंः मेहराम नगर में बन रहा वर्ल्ड क्लास स्कूल, पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी फाेकस
बहरहाल, यह अब बहुत ही दिलचस्प मामला बनता जा रहा है कि आखिर कैसे कोई रात भर में इस तरह के पोस्टर चस्पा कर गायब हो जाता है. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि आखिर किसके द्वारा इस तरह के पोस्टर चिपकाए गए हैं. क्या यह कोई राजनीतिक षडयंत्र है या फिर पब्लिसिटी स्टंट.