नई दिल्ली: रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने चोरी, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे आपराधिक मामलों में शामिल दो खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपी पहले भी करीब एक दर्जन मामलों में शामिल रहे हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के अनुसार सड़क अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से अमन विहार थाने की एक टीम जिसमें हेड बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने तेज गति से बाइक चला रहे दो संदिग्धों को देखा और उन्हे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि पुलिस टीम तेज़ी से कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया.
पुलिस टीम ने जब उनकी तलाशी ली तो आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा कारतूस सहित एक देसी कट्टा बरामद हुआ. इसके अलावा जांच करने पर उनकी मोटर साइकिल भी सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: Negotiable Instruments Act के तहत फरार चल रहे शातिर भगौड़े को दिल्ली पुलिस ने दबोचा
डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के किराड़ी निवासी सचिन उर्फ हड्डी के रूप में हुई है, जो कि अमन विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है. यह इससे पहले भी 15 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. वहीं दूसरे आरोपी सन्नी उर्फ टिंगा दिल्ली के किराड़ी का रहने वाला है. यह भी अमन विहार थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है और पहले भी 10 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप