नई दिल्ली: दिल्ली के अमन विहार पुलिस ने हत्या के प्रयास में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अमन विहार इलाके में बीती रात कार में आए और एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने इस वारदात को महज कुछ ही घंटे में सुलझाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, दो कारतूस और दो कारें भी जब्त की. आरोपियों की पहचान योगेश,अमित मान और रोहित के रूप में हुई है.
इस संबंध में रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते शुक्रवार को अमन विहार पुलिस को इलाके में युवक को गोली मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची तो सड़क पर काफी ज्यादा खून पड़ा हुआ था. जांच में खुलासा हुआ कि गौरव नगर, किराड़ी के रहने वाले विक्की को कुछ युवकों द्वारा गोली मारी गई थी, जिसको महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अस्पताल पहुंची और विक्की के बयान पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली. जिससे पता चला कि बदमाश कार में आए थे. जिले के डीसीपी के मुताबिक विक्की का बदमाशों से पहले से ही किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था. लोकल इनपुट के आधार पर पता चला कि बदमाश मादीपुर इलाके में एक साथ देखे गए हैं. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी करके तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल हथियार और कार भी जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 85 करोड़ की ड्रग्स बरामद
पुलिस के मुताबिक आरोपी अमित मान हत्या और हत्या के प्रयास समेत आधा दर्जन वारदातों में पहले भी शामिल रहा है. वह जेल से जमानत पर बाहर आया हुआ था. जबकि आरोपी योगेश फोगट कॉल सेंटर में नौकरी करता है, और वह अमित मान की जीवन शैली से प्रभावित होकर उसके गिरोह में शामिल हो गया था. इसके अलावा रोहित एक बाउंसर है. रोहित हथियार रखने, बलात्कार, धोखाधड़ी समेत आधा दर्जन वारदातों में शामिल रहा है. वह भी जमानत पर बाहर आया था.