नई दिल्ली : बाहरी दिल्ली के डीसीपी ने जिले की कमान सौंपने के बाद से ही इलाके में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी इलाके में राहगीरों और महिलाओं को निशाना बनाकर चैन झपटमारी की वारदात को अंजाम देने वाले एक कुख्यात चैन स्नेचर ऑटो लिफ्टर को मंगोलपुरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बाहरी जिले के डीसीपी समीर शर्मा के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण विहार निवासी हनी उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
दरअसल बाहरी जिला डीसीपी समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसीपी वीरेंद्र कादयान की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया जिसमें मंगोलपुरी थाना एसएचओ मनोज वर्मा, एएसआई सुरेंद्र, कांस्टेबल नवीन, कांस्टेबल अमित, विकास, सुनील और निट्टू शामिल किया गया. टीम को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हनी आदतन झपटमार है और पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है. जांच के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी हनी उर्फ सोनू उर्फ इंदेवाला रोहिणी कोर्ट परिसर में अपने साथी से मिलने आ सकता है. इसी सूचना के आधार पर टीम ने रोहिणी कोर्ट परिसर के पास जाल बिछाया जहां आरोपी हनी उर्फ सोनू उर्फ इंदेवाला आया और पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन टीम ने पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि वह नशे का आदी हैं और अपनी पैसे और ड्रग्स की जरूरत को पूरा करने के लिए उसने अपने एक सह-आरोपी के साथ मिल कर अपराधिक गतिविधि करना शुरू कर दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 15 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.