ETV Bharat / state

दिल्ली में कूड़े को लेकर आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन - भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी

दिल्ली में कूड़े को लेकर भाजपा के विरोध प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अलग-अलग इलाकों में आप कार्यकर्ताओं ने कूड़े के ढेर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इसमें आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आने वाले निगम चुनाव में जनता से भाजपा को उखाड़ फेंकने की अपील की.

दिल्ली में कूड़े को लेकर आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन
दिल्ली में कूड़े को लेकर आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 5:56 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कूड़े पर सियासी पारा गर्म है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. जहां एक ओर बीते गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूड़े के पहाड़ को लेकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, इसका जवाब देते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अपना आक्रोश व्यक्त किया. आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कूड़े के ढेर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत के नेतृत्व में एकजुट हुए आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर के माध्यम से कूड़े के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आप विधायक ने भाजपा के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़े का ढेर लगाने की योजना बना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बन रहे कूड़े के ढेर के खिलाफ यह मोर्चा खोला है.

कूड़े को लेकर आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, किसी ने कूड़े का नाम लिया तो पार्टी से निकाल देंगे: AAP

बता दें, बीते गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर दौरा करने पहुंचे थे. उस वक्त भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उसी का जवाब देते हुए शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला और एमसीडी में पिछले 15 सालों के शासन को लेकर घेरा.

गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर से एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, जिसको लेकर राजधानी में राजनीति तेज हो गई है. इसी को लेकर एक बार फिर से आप और भाजपा आमने सामने दिख रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कूड़े पर सियासी पारा गर्म है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. जहां एक ओर बीते गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूड़े के पहाड़ को लेकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, इसका जवाब देते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अपना आक्रोश व्यक्त किया. आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कूड़े के ढेर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रकट किया.

दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत के नेतृत्व में एकजुट हुए आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर के माध्यम से कूड़े के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आप विधायक ने भाजपा के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है.

उन्होंने कहा कि अब भाजपा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़े का ढेर लगाने की योजना बना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बन रहे कूड़े के ढेर के खिलाफ यह मोर्चा खोला है.

कूड़े को लेकर आप ने भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, किसी ने कूड़े का नाम लिया तो पार्टी से निकाल देंगे: AAP

बता दें, बीते गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर दौरा करने पहुंचे थे. उस वक्त भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उसी का जवाब देते हुए शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला और एमसीडी में पिछले 15 सालों के शासन को लेकर घेरा.

गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर से एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, जिसको लेकर राजधानी में राजनीति तेज हो गई है. इसी को लेकर एक बार फिर से आप और भाजपा आमने सामने दिख रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.