नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कूड़े पर सियासी पारा गर्म है. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. जहां एक ओर बीते गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कूड़े के पहाड़ को लेकर सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया. वहीं, इसका जवाब देते हुए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में अपना आक्रोश व्यक्त किया. आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में कूड़े के ढेर के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
दिल्ली के सुल्तानपुर माजरा विधानसभा में बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. स्थानीय विधायक मुकेश अहलावत के नेतृत्व में एकजुट हुए आप कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और बैनर के माध्यम से कूड़े के खिलाफ अपना आक्रोश दिखाते हुए भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस मौके पर आप विधायक ने भाजपा के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा कि पिछले 15 वर्षों में पूरी दिल्ली को कूड़ा-कूड़ा कर दिया है.
उन्होंने कहा कि अब भाजपा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़े का ढेर लगाने की योजना बना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बन रहे कूड़े के ढेर के खिलाफ यह मोर्चा खोला है.
ये भी पढ़ें: भाजपा ने अपने ही कार्यकर्ताओं को धमकाया, किसी ने कूड़े का नाम लिया तो पार्टी से निकाल देंगे: AAP
बता दें, बीते गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गाजीपुर स्थित लैंडफिल साइट पर दौरा करने पहुंचे थे. उस वक्त भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. उसी का जवाब देते हुए शुक्रवार को आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोला और एमसीडी में पिछले 15 सालों के शासन को लेकर घेरा.
गौरतलब है कि दिल्ली में एक बार फिर से एमसीडी चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है, जिसको लेकर राजधानी में राजनीति तेज हो गई है. इसी को लेकर एक बार फिर से आप और भाजपा आमने सामने दिख रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप