नई दिल्ली : दिल्ली में मानसून के बाद इलाके में जमा हुए जलभराव की वजह से मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग की शुरुआत की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद भी 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट की इस मुहिम का आह्वान दिल्ली की जनता से कर रहे हैं. इस मुहिम के तहत इलाके में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए दवाई का स्प्रे किया जाएगा, ताकि मच्छर जनित होने वाली बीमारियों पर समय से काबू पाया जा सके.
मॉडल टाउन क्लस्टर में 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट मुहिम की शुरुआत - आप पार्षद रिंकू माथुर
दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव की वजह से मच्छरों से होने वाली बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, जिसे देखते हुये मॉडल टाउन विधानसभा के लालबाग इलाके के झुग्गी क्लस्टर इलाके में फॉगिंग कराई जा रही है, जिससे बरसात के बाद होने वाली मच्छर जनित बीमारियों पर काबू पाया जा सके.
नई दिल्ली : दिल्ली में मानसून के बाद इलाके में जमा हुए जलभराव की वजह से मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों के खतरे को देखते हुए फॉगिंग की शुरुआत की गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री खुद भी 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट की इस मुहिम का आह्वान दिल्ली की जनता से कर रहे हैं. इस मुहिम के तहत इलाके में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए दवाई का स्प्रे किया जाएगा, ताकि मच्छर जनित होने वाली बीमारियों पर समय से काबू पाया जा सके.