ETV Bharat / state

अनाधिकृत कॉलोनियां होगी पक्की: विजय गोयल ने ढोल बजाकर मनाई खुशी - अनाधिकृत कॉलोनियों

इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल अपने गले में ढोल डालकर बजाया. साथ ही दीप श्रंखला जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे.

विजय गोयल अपने गले में ढोल लेकर गाना गा कर ढोल भी बजाए
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बुराड़ी के मुकुंदपुर कॉलोनी में शुक्रवार को कालोनियों के लोगों के साथ दिवाली और अनाधिकृत कॉलोनियों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की खुशी मनाई.

बीजेपी सांसद ने ढोल बजाकर मनाई खुशी

बीजेपी की जमकर आतिशबाजी

इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल ने अपने गले में डालकर ढोल बजाया. साथ ही दीये जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी की और नाच गाने के साथ कॉलोनीवासियों के साथ मिलजुल कर दिवाली मनाई.

विजय गोयल ने कहा कि इससे पहले कॉलोनियों को पास कराने के नाम पर राजनीति होती रही है. लेकिन बीजेपी ने इस बार अपने द्वारा किया हुआ वादा पूरा किया और दिल्ली के 80 प्रतिशत लोगों को इस फैसले के बाद उनका मालिकाना हक मिल सकेगा. जिसके लिए अनाधिकृत कॉलोनियों के लोग सालों से इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली की अनियमित कालोनियों को नियमत करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसे लेकर 18 नवंबर से होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. इसी को लेकर दिल्ली के लोगों का कहना है कि ये केंद्र सरकारा का ये फैसला हमारे लिए दिवाली का तोहफा है.

नई दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने बुराड़ी के मुकुंदपुर कॉलोनी में शुक्रवार को कालोनियों के लोगों के साथ दिवाली और अनाधिकृत कॉलोनियों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की खुशी मनाई.

बीजेपी सांसद ने ढोल बजाकर मनाई खुशी

बीजेपी की जमकर आतिशबाजी

इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल ने अपने गले में डालकर ढोल बजाया. साथ ही दीये जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े बजाए, आतिशबाजी की और नाच गाने के साथ कॉलोनीवासियों के साथ मिलजुल कर दिवाली मनाई.

विजय गोयल ने कहा कि इससे पहले कॉलोनियों को पास कराने के नाम पर राजनीति होती रही है. लेकिन बीजेपी ने इस बार अपने द्वारा किया हुआ वादा पूरा किया और दिल्ली के 80 प्रतिशत लोगों को इस फैसले के बाद उनका मालिकाना हक मिल सकेगा. जिसके लिए अनाधिकृत कॉलोनियों के लोग सालों से इंतजार कर रहे थे.

बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को दिल्ली की अनियमित कालोनियों को नियमत करने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसे लेकर 18 नवंबर से होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र में एक विधेयक पेश किया जाएगा. इसी को लेकर दिल्ली के लोगों का कहना है कि ये केंद्र सरकारा का ये फैसला हमारे लिए दिवाली का तोहफा है.

Intro:केंद्र कैबिनेट द्वारा अनाधिकृत कॉलोनियों को पास करने की खुशी मनाने के लिए दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में राज्यसभा सांसद विजय गोयल पहुंचे जहां उन्होंने ढोल बजाकर गाने गाकर दीपावली और कॉलोनियों को पास करने की खुशी मनाई ।इस मौके पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल लोगों के साथ जमकर मौज मस्ती करते हुए नजर आए और उन्होंने जमकर डांस भी किया उनका कहना है कि इससे पहले कॉलोनियों को पास कराने के नाम पर राजनीति होती रही है ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अपने द्वारा किया हुआ वादा पूरा किया और दिल्ली के 80% लोगों को इस फैसले के बाद उनका मालिकाना हक मिल सकेगा जिसके लिए अनाधिकृत कालोनियों के लोग सालों से इंतजार कर रहे थे।


Body:बीजेपी के राज्यसभा सांसद विजय गोयल नए बुराड़ी के मुकुंदपुर कॉलोनी में जाकर कालोनियों के लोगों के साथ जमकर दिवाली और अनाधिकृत कॉलोनियों को पास करने की खुशी मनाई इस मौके पर ढोल नगाड़े बजे और खुद विजय गोयल अपने गले में ढोल लेकर गाना गाते हुए और ढोल बजाते हुए मौज मस्ती कर रहे थे । दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का मसौदा केंद्रीय कैबिनेट ने पास कर दिया जो आगामी संसद में सत्र के दौरान पेश होकर पास हो जाएगा । इसके बाद ही दिल्ली में लागू होगा अब अधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों के मन में खुशी की लहर है कि उन्हें भी कालोनियों में उनके घरों की रजिस्ट्री होगी उन्हें अपने मकान का मालिकाना हक मिलेगा । इस पर बीजेपी अपना श्रेय लेने में जुटी है और इसी मुद्दे को पूरी तरह बना रही है । उसी के तहत आज बीजेपी के सांसद मुकुंदपुर में पहुंचे हैं और कालोनियों के लोगों के साथ दिवाली का जश्न मना रहे हैं । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर ढोल नगाड़े आतिशबाजी और नाच गाने के साथ इन दोनों खुशियों कॉलोनी वासियों के साथ मिलजुल कर मनाया इस मौके पर राज्यसभा सांसद विजय गोयल दीप श्रंखला जलाकर लोगों को अंधेरे से उजाले का भी संदेश देते हुए दिखे।


Conclusion:दिल्ली कि लगभग 80% लोग अनाधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं और यही वजह है कि केंद्रीय कैबिनेट के इस फैसले को इतना बड़ा माना जा रहा है यह फैसला सालों से कॉलोनी वासियों के मन में बना हुआ था । जिस पर कई बार वादे किए गए लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी में कैबिनेट द्वारा इस फैसले को लागू करने का मन बना लिया है । जिसके बाद अब हर कोई दिवाली की खुशी में इस खुशी के साथ भी जश्न मना रहा है और लोगों का कहना है कि दिवाली का तोहफा इससे अच्छा और कोई नहीं हो सकता।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.