ETV Bharat / state

Shastri Park: सरकारी स्कूल में दिव्यांगों के लिए vaccination सेंटर शुरू - आधार कार्ड

दिल्ली (Delhi) के सरकारी स्कूल ( government-school) में दिव्यांगों ( handicapped) और बेघरों (homeless) के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर शुरू किया गया. शास्त्री पार्क (Shastri Park) के गवर्नमेंट स्कूल (government-school) में बने सेंटर में उन सभी काे वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) और आईडी (Id) नहीं है.

vaccination centres for handicapped started in delhi government school
वैक्सीनेशन सेंटर
author img

By

Published : May 28, 2021, 5:15 PM IST

नई दिल्ली: यमुनापार के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में दिल्ली (Delhi) सरकार के आदेश के बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिव्यांगों ( handicapped), बेघरों (homeless) और बिना किसी पहचान वालों के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर की शुरुआत की गई है .उत्तर पूर्वी जिले की डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट गीतिका शर्मा ने वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.

दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ.


उत्तर पूर्वी जिला सीलमपुर विधानसभा के शास्त्री पार्क (Shastri Park) के गवर्नमेंट स्कूल ( government-school) में दिल्ली सरकार द्वारा दिव्यांग वैक्सीनेशन (handicapped vaccination centre) सेंटर का शुभारंभ डीएम गीतिका शर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी व चौहान बांगर वार्ड से पूर्व पार्षद आसमा रहमान और सीलमपुर विधानसभा के संगठन मंत्री अनिल जैन मौके पर मौजूद रहे.

डीएम गीतिका शर्मा ने कहा कि इस वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर में जो दिव्यांग (handicapped) है जो बोल नहीं पाते, उन सभी का यहां पर टीकाकरण (vaccination) किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि इस वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर में उन सभी काे वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं है, आईडी (Id) नहीं है. जैसे कि साधु-संतों जो किसी भी धर्म के हों. या फिर फुटपाथ पर रहने वाले हों, उन सभी काे यहां पर वैक्सीन लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- देश में जून से मिलेगी Sputnik V vaccine, दिल्ली में दूर हो सकता है वैक्सीन का संकट

पूर्व पार्षद आसमा रहमान ने कहा कि जिन लोगों के पास आईडी (Id) नहीं है, वह विधायक कार्यालय में आकर संपर्क करें. उनका रजिस्ट्रेशन करवा के उनको वैक्सीन लगवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Delhi Vaccination Scam: निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन एक बड़ा घोटाला- आतिशी


मूक बधिरों के लिए खास इंतजाम


इस सेंटर की एक खास बात यह भी है कि यहां पर मूक बाधिर लोगों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि मूक बधिर के इशारे समझने के लिए विशेष संकेतकों की भी तैनाती की गई है.

देखने वाली बात यह है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिव्यांगजनों ( handicapped) और बेघरों (homeless)के लिए शुरू किए गए विशेष वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर का कितना लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.86 लाख नए मामले, 3,660 मौत

नई दिल्ली: यमुनापार के शास्त्री पार्क (Shastri Park) इलाके में दिल्ली (Delhi) सरकार के आदेश के बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दिव्यांगों ( handicapped), बेघरों (homeless) और बिना किसी पहचान वालों के लिए वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर की शुरुआत की गई है .उत्तर पूर्वी जिले की डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट गीतिका शर्मा ने वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर पहुंचकर वहां की व्यवस्था का जायजा लिया.

दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर का शुभारंभ.


उत्तर पूर्वी जिला सीलमपुर विधानसभा के शास्त्री पार्क (Shastri Park) के गवर्नमेंट स्कूल ( government-school) में दिल्ली सरकार द्वारा दिव्यांग वैक्सीनेशन (handicapped vaccination centre) सेंटर का शुभारंभ डीएम गीतिका शर्मा ने किया. इस मौके पर विधायक अब्दुल रहमान की पत्नी व चौहान बांगर वार्ड से पूर्व पार्षद आसमा रहमान और सीलमपुर विधानसभा के संगठन मंत्री अनिल जैन मौके पर मौजूद रहे.

डीएम गीतिका शर्मा ने कहा कि इस वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर में जो दिव्यांग (handicapped) है जो बोल नहीं पाते, उन सभी का यहां पर टीकाकरण (vaccination) किया जा रहा है. डीएम ने कहा कि इस वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर में उन सभी काे वैक्सीन लगाई जा रही है, जिनके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) नहीं है, आईडी (Id) नहीं है. जैसे कि साधु-संतों जो किसी भी धर्म के हों. या फिर फुटपाथ पर रहने वाले हों, उन सभी काे यहां पर वैक्सीन लगाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- देश में जून से मिलेगी Sputnik V vaccine, दिल्ली में दूर हो सकता है वैक्सीन का संकट

पूर्व पार्षद आसमा रहमान ने कहा कि जिन लोगों के पास आईडी (Id) नहीं है, वह विधायक कार्यालय में आकर संपर्क करें. उनका रजिस्ट्रेशन करवा के उनको वैक्सीन लगवा दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- Delhi Vaccination Scam: निजी अस्पतालों में वैक्सीनेशन एक बड़ा घोटाला- आतिशी


मूक बधिरों के लिए खास इंतजाम


इस सेंटर की एक खास बात यह भी है कि यहां पर मूक बाधिर लोगों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि मूक बधिर के इशारे समझने के लिए विशेष संकेतकों की भी तैनाती की गई है.

देखने वाली बात यह है कि दिल्ली सरकार की ओर से दिव्यांगजनों ( handicapped) और बेघरों (homeless)के लिए शुरू किए गए विशेष वैक्सीनेशन (vaccination) सेंटर का कितना लाभ मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेटः 24 घंटे में 1.86 लाख नए मामले, 3,660 मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.