ETV Bharat / state

दिल्ली में दो अलग-अलग निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत - न्यू सीलमपुर इलाका

सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो अलग-अलग निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत हो गई. पहली घटना शास्त्री पार्क में हुई, जबकि, दूसरी घटना न्यू सीलमपुर इलाके की है.

dfd
dfd
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Mar 13, 2023, 10:59 PM IST

दो अलग-अलग निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो अलग अलग इलाके में संदिग्ध रूप से निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. पहला मामला थाना शास्त्री पार्क इलाके का है. जबकि, दूसरा मामला सीलमपुर मेन बाजार का है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शास्त्री पार्क में हुई घटना सोमवार सुबह की है. जहां तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत से दानिश नाम के युवक की संदिग्ध हालत में गिर कर मौत हो गई.

दानिश के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, बिल्डिंग के मजदूरों का कहना है कि दानिश भी उनके साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य में काम कर रहा था. बीती रात वह लोग सो गए. सोमवार तड़के करीब 3 वह सोते समय डर गया, जिससे वह इधर-उधर भागने लगा और वह बालकनी से नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे ज़ी टीवी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, परिजनों के अनुसार, देर रात मृतक ने अपने गांव जिला अमरोहा में एक वीडियो कॉल पर बात की थी और तब तक सब कुछ सही था. वीडियो कॉल के करीब आधा घंटे बाद यह हादसा कैसे हो सकता है? सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस हर पहलु से बात पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः MCD Plantation Drive: एमसीडी ने चलाया प्लांटेशन ड्राइव, कॉमनवेल्थ देशों के राजदूत भी हुए शामिल

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौतः दूसरा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके का है, जहां सीलमपुर चौक पर बन रही निर्माणधीन 3 मंजिला इमारत की फर्श पर घिसाई कर रहे मंसूर आलम नामक मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस इस मामले में मकान मालिक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मंसूर आलम दिल्ली में अपने भाइयों के साथ रहकर पत्थर घिसाई का काम करता था और सोमवार सुबह अपने बड़े भाई के पास से ही घिसाई की मशीन लेकर आया था और सीलमपुर स्थित बिल्डिंग में काम कर रहा था और अचनाक नीचे गिर गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक के बड़े भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि वो बंगाल का रहने वाला हैं. दिल्ली में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं.
वहीं, इस पूरे मामले में उत्तर पूर्वी जिला पुलिस का कहना है कि दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही साफ हो जाएगा कि दोनों युवकों की मौत हादसा है या हत्या?

यह भी पढ़ेंः Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने योग्य तो दूर नहाने लायक भी नहींः रमेश बिधुड़ी

दो अलग-अलग निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर दो मजदूरों की मौत.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली में दो अलग अलग इलाके में संदिग्ध रूप से निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरकर दो युवकों की मौत हो गई. पहला मामला थाना शास्त्री पार्क इलाके का है. जबकि, दूसरा मामला सीलमपुर मेन बाजार का है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. शास्त्री पार्क में हुई घटना सोमवार सुबह की है. जहां तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत से दानिश नाम के युवक की संदिग्ध हालत में गिर कर मौत हो गई.

दानिश के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं, बिल्डिंग के मजदूरों का कहना है कि दानिश भी उनके साथ बिल्डिंग निर्माण कार्य में काम कर रहा था. बीती रात वह लोग सो गए. सोमवार तड़के करीब 3 वह सोते समय डर गया, जिससे वह इधर-उधर भागने लगा और वह बालकनी से नीचे गिर गया. आनन-फानन में उसे ज़ी टीवी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं, परिजनों के अनुसार, देर रात मृतक ने अपने गांव जिला अमरोहा में एक वीडियो कॉल पर बात की थी और तब तक सब कुछ सही था. वीडियो कॉल के करीब आधा घंटे बाद यह हादसा कैसे हो सकता है? सोची समझी साजिश के तहत हत्या की गई है. परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस हर पहलु से बात पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ेंः MCD Plantation Drive: एमसीडी ने चलाया प्लांटेशन ड्राइव, कॉमनवेल्थ देशों के राजदूत भी हुए शामिल

निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौतः दूसरा मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके का है, जहां सीलमपुर चौक पर बन रही निर्माणधीन 3 मंजिला इमारत की फर्श पर घिसाई कर रहे मंसूर आलम नामक मजदूर की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस इस मामले में मकान मालिक से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मंसूर आलम दिल्ली में अपने भाइयों के साथ रहकर पत्थर घिसाई का काम करता था और सोमवार सुबह अपने बड़े भाई के पास से ही घिसाई की मशीन लेकर आया था और सीलमपुर स्थित बिल्डिंग में काम कर रहा था और अचनाक नीचे गिर गया. इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

मृतक के बड़े भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि वो बंगाल का रहने वाला हैं. दिल्ली में रहकर अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए पत्थर घिसाई का काम करते हैं.
वहीं, इस पूरे मामले में उत्तर पूर्वी जिला पुलिस का कहना है कि दोनों ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही साफ हो जाएगा कि दोनों युवकों की मौत हादसा है या हत्या?

यह भी पढ़ेंः Delhi Water Supply: दिल्ली जल बोर्ड का पानी पीने योग्य तो दूर नहाने लायक भी नहींः रमेश बिधुड़ी

Last Updated : Mar 13, 2023, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.