नई दिल्लीः उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक 14 साल की छात्रा के साथ तीन लड़कों द्वारा अपहरण, छेड़खानी और मारपीट में घायल करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पीड़ित छात्रा को अस्पताल ले गई और उसका मेडिकल कराया. छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्कूल से घर जा रही थी कि तभी तीन लड़कों ने उसके साथ जबर्दस्ती करके उसे कुछ दूरी पर ले गए और उसके साथ छेड़खानी की. उसे मारा-पीटा और उसे घायल कर दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी जॉय टिर्की ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए भजनपुरा थाने में एक विशेष टीम का गठन किया गया. इस टीम ने छात्रा के बताए हुए घटनास्थल का दौरा किया और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उन सभी फुटेज में छात्रा अकेले नजर आई. छात्रा ने जिस तरीके से तीन लड़कों द्वारा मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया था, उस सीसीटीवी फुटेज में इन आरोपों का कोई संकेत नहीं मिला.
इसके बाद छात्रा की काउंसलिंग कराई गई. छात्रा ने बताया कि 15 मार्च को उसका सोशल स्टडीज का एग्जाम था, जो अच्छा नहीं गया था. इसको लेकर उसके पैरेंट्स ने उसे खूब डांटा और ताना मारने लगे. इससे तंग आकर वह एक दुकान गई. जहां से उसने कुछ खाने-पीने के सामान के साथ ही एक ब्लेड भी खरीदी. ब्लेड से उसने खुद को घायल किया और मारपीट, अपरहण और छेड़छाड़ की झूठी सूचना पुलिस को दे दी. डीसीपी ने बताया कि छात्रा का बयान मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराया जा चुका है. अब एफआईआर को रद्द किया जा रहा है.