नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय इलाके की क्रिश्चियन कॉलोनी में रहने वाले एक छात्र ने आत्महत्या कर ली है. मृतक छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. मृतक का नाम विनय राज (25) है, जो मूल रूप से छतरपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस ने शव को कमरे से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीना ने बताया कि बीते रविवार रात करीब 10:00 बजे मौरिस नगर थाना पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली. कॉलर ने बताया की विनय कुमार नाम के लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस सूचना मिलने पर क्रिश्चियन कॉलोनी में घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच के दौरान पुलिस ने पाया की मृतक ने कमरा अंदर से बंद कर आत्महत्या की है. पुलिस ने दरवाजा खोलने के लिए दमकल विभाग को भी बुलाया.
ये भी पढ़ें : Minor Commits Suicide: नोएडा में 12 वर्षीय नाबालिग ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला कि मृतक मध्य प्रदेश के छतरपुर इलाके का रहने वाला था, जो दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. साथ ही वह ओपन स्कूल का भी छात्र था. जांच में पता चल कि मृतक मानसिक रूप से परेशान था, मौके पर से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है. इसके अलावा पुलिस ने परिवार को घटना की सूचना दे दी है. अब सारी घटना परिवार से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : Student Commits Suicide: आईआईटी दिल्ली के छात्र ने घर में की आत्महत्या, सदमे में परिवार