नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी पुलिस ने ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत महिला सहित पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 510 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. इसके अलावा पांच जुआरियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3925 रुपये और ताश के पत्ते जब्त किए हैं.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि ऑपरेशन प्रतिबंध के तहत उत्तरी रोहिणी, अमन विहार, बुद्ध विहार, विजय विहार, केएन काटजू मार्ग, प्रेम नगर एवं कंझावला की टीम ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रेम नगर पुलिस ने सुखी नाहर ज्वाला मंदिर के पास से महिला को 100 क्वार्टर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने चार शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: नोएडाः अलग-अलग इलाकों में मारपीट और गुंडागर्दी का मामला, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस की कार्रवाई
वहीं, बुध विहार पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान रोहिणी के सेक्टर-2 के पार्क में तीन लोगों को पकड़ा है. आरोपी पार्क में जुआ खेल रहे थे और उन पर पैसे का सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने मौके से 3330 रुपये नकद, सट्टा पर्ची, ताश और अन्य सामग्री जब्त की है. आरोपियों की पहचान मुकद्दर, विशाल और विपिन के रूप में हुई है, जबकि के एन काटजू मार्ग पुलिस ने रोहिणी सेक्टर 17 के डीडीए पार्क से पास से तीन व्यक्तियों को पकड़ा है, जो जुआ गतिविधि में शामिल थे. आरोपितों की पहचान अमन और त्रिलोक के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ के दो आरोपियों को जिला न्यायालय ने माना दोषी, कारावास के साथ लगाया अर्थदंड