नई दिल्ली: राजधानी में वैक्सीनेशन का अभियान तेजी पकड़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने भी सभी को वैक्सीनेट करने के उद्येश्य से जहां बूथ वहां वैक्सीन अभियान की शुरुआत की है. जिसमें 45+ आयु के लोगों को बूथ स्तर पर वैक्सीन लगाई जा रही है.
गोपाल राय की विधानसभा में भी हुई शुरुआत
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय की विधानसभा बाबरपुर में भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया. खुद निगम पार्षद रेखा त्यागी ने स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और लोगों से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया.
पढ़ें- Delhi Government Schools Admission: 6 से 9 क्लास तक एडमिशन शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
विधायक सोमदत्त शर्मा ने किया वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा
इसके अलावा सदर विधानसभा में भी वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया है. विधायक सोमदत्त शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्कूल में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया और लोगों से वैक्सीन लगाने का आह्वान किया. सदर बाजार के 2 स्कूलों में यह प्रोग्राम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चल रहा है.
वहीं रोहिणी में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा ने कोरोना वैक्सीन के लिए हेल्प डेस्क की शुरुआत की है. यहां पर टीकाकरण के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. यह सुविधा उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में असमर्थ हैं.