ETV Bharat / state

'नए मोटर व्हीकल एक्ट से सरकार ने आम आदमी को लूटने का नया तरीका ढूंढा है'

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:14 PM IST

नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आने लगी हैं, इस बीच दिल्ली में भी गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए गए.

नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों के साथ दिल्ली के खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही नए कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून आम जनता की जेब पर डाका है. गरीब जनता को जल्द से जल्द इस कानून से निजात दिलानी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन करते लोग

'जुर्माने की बढ़ी राशि को वापस लेने की मांग'
इस प्रदर्शन के दौरान क्रांतिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और दूसरे वाहन चालक भी मौजूद थे. प्रदर्शकारियों ने अपने हाथों में नए कानून के विरोध में स्लोगन लिखे 'सुरक्षा तो बहाना है, जनता ही निशाना है' साथ ही सुरक्षा के नाम पर जनता की जेब पर डाका ना डालने की अपील की. नए मोटर व्हीकल एक्ट नियम में जुर्माने की बढ़ी राशि को वापस लेने की मांग की.

'आम आदमी को लूट रही है सरकार'
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए योगेश कुमार ने कहा कि चालान की राशि इतनी ज्यादा है कि आम जनता की जेब पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है. सरकारी खजाना खाली हो चुका है. अब सरकार ने आम आदमी को लूटने का नया तरीका ढूंढा है.

पुलिस पर धक्का मुक्की और अभद्रता का आरोप
नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे क्रांतिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी उनके साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की गई. पीड़ित हाशिम खान ने कहा कि जब वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके साथ न केवल धक्का मुक्की की, बल्कि छीना झपटी में उनका बैग भी फाड़ दिया. उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

नई दिल्ली: नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों के साथ दिल्ली के खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है. साथ ही नए कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की है.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह कानून आम जनता की जेब पर डाका है. गरीब जनता को जल्द से जल्द इस कानून से निजात दिलानी चाहिए.

विरोध प्रदर्शन करते लोग

'जुर्माने की बढ़ी राशि को वापस लेने की मांग'
इस प्रदर्शन के दौरान क्रांतिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और दूसरे वाहन चालक भी मौजूद थे. प्रदर्शकारियों ने अपने हाथों में नए कानून के विरोध में स्लोगन लिखे 'सुरक्षा तो बहाना है, जनता ही निशाना है' साथ ही सुरक्षा के नाम पर जनता की जेब पर डाका ना डालने की अपील की. नए मोटर व्हीकल एक्ट नियम में जुर्माने की बढ़ी राशि को वापस लेने की मांग की.

'आम आदमी को लूट रही है सरकार'
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए योगेश कुमार ने कहा कि चालान की राशि इतनी ज्यादा है कि आम जनता की जेब पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है. सरकारी खजाना खाली हो चुका है. अब सरकार ने आम आदमी को लूटने का नया तरीका ढूंढा है.

पुलिस पर धक्का मुक्की और अभद्रता का आरोप
नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे क्रांतिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, फिर भी उनके साथ धक्का मुक्की और अभद्रता की गई. पीड़ित हाशिम खान ने कहा कि जब वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके साथ न केवल धक्का मुक्की की, बल्कि छीना झपटी में उनका बैग भी फाड़ दिया. उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Intro:राजधानी में नए मोटर वाहन कानून लागू किये जाने के खिलाफ भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वाहन चालकों के साथ खजूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और इस नए वाहन कानून को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की, प्रदर्शनकारियों के कहना था कि यह कानून दरअसल आम जनता की जेब पर डाका है, गरीब जनता को जल्द से जल्द इस कानून से निजात दिलानी चाहिए.


Body:भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी योगेश कुमार के नेतृत्व में खजूरी चौक पर इकट्ठा हुए जहां से पैदल प्रदर्शन करते हुए नए मोटर वाहन कानून के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया, इस प्रदर्शन के दौरान क्रांतिकारी पार्टी के कार्यजरताओं के साथ ऑटो रिक्शा, ई रिक्शा और दूसरे वाहन चालक भी मौजूद रहे, प्रदर्शकारियों ने अपने हाथों में इस नए कानून के विरोध में स्लोगन लिखे पोस्टर लिए हुए थे, पोस्टरों पर लिखा था, सुरक्षा तो बहाना है,जनता ही निशाना है, सुरक्षा के नाम पर जनता की जेब पर डाका डालना बंद करो,नए मोटर वाहन नियम में जुर्माने की बढ़ी राशि को वापस लो, वापस लो, प्रदर्शनकारी लगातार नारेबाजी करते हुए मैन रोड पर पहुंच गए जिसके चलते वहां जाम लग गया, बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने इन्हें धकेलते हुए किनारे किया और जाम खुलवाया.
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए योगेश कुमार ने कहा कि चालान की राशि इतनी ज्यादा है कि आम जनता की जेब पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है.सरकारी खजाना खाली हो चुका है,सारा पूंजीपतियों को लुटा दिया, अब सरकार ने आम आदमी को लूटने का नया तरीका निकाल दिया है. रिक्शा, ऑटो वालों पर इसकी ज्यादा मार है, 20 हजार से लेकर चालीस हजार, एक लाख, डेढ़ लाख तक के चालान किये जा रहे हैं जोकि कहीं से भी व्यवहारिक नहीं हैं.
पुलिस पर धक्का मुक्की और अभद्रता का आरोप
नए मोटर वाहन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे क्रांतिकारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन के बावजूद पुलिस द्वारा धक्का मुक्की और अभद्रता किये जाने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित हाशिम खान ने कहा कि जब वह लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, तभी वहां पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उनके साथ न केवल धक्का मुक्की की बल्कि छीना झपटी में उनका बैग फाड़ दिया और उनके साथ मार पिटाई तक की गई, यहां तक कि उनकी शर्ट भटक पुलिस वालों ने फाड़ डाली, उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.


बढ़ी चालान दरों के खिलाफ प्रदर्शन में लोग होते गए शामिल
वैसे तो सड़कों पर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर धरना प्रदर्शन आदि होते रहते हैं, लेकिन क्रांतिकारी मजदूर पार्टी का यह प्रदर्शन ऐसे मुद्दे को लेकर था जिससे शायद ही कोई वाहन चालक प्रभावित न हो रहा हो, बस जैसे ही लोग इन आंदोलनकारियों का मुद्दा देखता वह इनके प्रदर्शन में शामिल हो जाता था. प्रदर्शन के दौरान बहुत से ऐसे लोग भी थे जो अपनी गाड़ियां खड़ी करके इनके साथ शामिल होकर नारेबाजी करने लगे.



Conclusion:नए मोटर वाहन एक्ट के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें आने लगी हैं, इए बीच दिल्ली में भी गुरुवार को अलग अलग जगहों पर नए मोटर कानून के तहत बढ़ाई गई चालान की राशि को लेकर विरोध प्रदर्शन किए गए, दरअसल लोगों का साफ कहना था कि चालान की रकम इतनी ज्यादा कर दी गई है कि आम लोग उसके चलते मानसिक परेशान होने लगे हैं .प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार से भी मांग की कि इस नए कानून में संशोधन करते हुए चालान की बढ़ी कीमतों में कटौगी करके दिल्ली वालों को इस नए चालान के प्रकोप से राहत दिलाई जाए.


बाईट 1
योगेश कुमार
भारत की क्रांतिकारी मजदूर पार्टी

बाईट 2
मौहम्मद तारिक
वाहन चालक

बाईट 3
हाशिम खान
क्रांतिकारी मजदूर पार्टी

बाईट 4
राकेश
क्रांतिकारी पार्टी

बाईट 5
मौहम्मद शरीफ
अध्यक्ष,ई रिक्शा यूनियन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.