नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा में एक संस्था द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा जबरन रोका गया. स्थानीय विधायक जितेंद्र महाजन और उनके समर्थकों ने ज्योति नगर थाना के अंदर बैठकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर कई आरोप लगाए. वहीं, जितेंद्र महाजन का कहना है कि तिरंगा यात्रा निकालने के लिए पुलिस से परमिशन ली गई थी, लेकिन अचानक रविवार सुबह यात्रा निकालने को मना कर दिया गया.
बीजेपी विधायक जितेंद्र महाजन के अनुसार, युवा बजरंग दल के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकलने की अनुमति दिल्ली पुलिस से कई दिनों पूर्व मांगी गई थी. दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक विभाग द्वारा लिखित में परमिशन भी दी गई थी. दरअसल, 3 दिन पहले महाजन के नेतृत्व में संस्था का प्रतिनिधि मंडल डीसीपी डॉक्टर जॉय टर्की से मिला था. उनसे तिरंगा यात्रा निकालने की अनुमति देने की प्रार्थना की थी.
डीसीपी ने आश्वाशन दिया था कि यात्रा निकालने में पुलिस द्वारा सहयोग किया जाएगा. रुट में काट झाट कर लिखित में प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया गया था. आज सुबह यात्रा शुरू करने से पहले पुलिस ने मौखिक रूप से परमिशन खारिज करने की जानकारी दी तथा किसी भी कीमत पर तिरंगा यात्रा नहीं निकलने का आदेश दिया. इस दौरान विधायक और यात्रा में भाग लेने वाले लोगों का पुलिस से विवाद हो गया. पुलिस ने जबरदस्ती जितेंद्र महाजन को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. लोगों द्वारा इसका पुरजोर विरोध किया गया.
बीजेपी विधायक और कार्यर्ताओं ने पुलिस हिरासत में ही ज्योति नगर थाने तक तिरंगा यात्रा निकाली. इसके साथ ही तिरंगा झंडे के साथ जितेंद्र महाजन ने ज्योति नगर थाने में कार्यर्ताओं सहित धरना दिया. विधायक के अनुसार, दिल्ली पुलिस का यह रवैया दमनकारी है. पुलिस को तिरंगा यात्रा निकालने की इजाजत नहीं देनी थी तो समय रहते लिखित में सूचना देनी चाहिए थी. यह देश के शहीदों का अपमान है.