नई दिल्ली: चांदनी महल पुलिस ने हथियार एवं चोरी के मोबाइल की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पिस्तौल, कारतूस और चोरी का मोबाइल बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली दंगों में शामिल कुछ लोगों को भी हथियार सप्लाई कर चुके थे. इसके अलावा छेनू गैंग को भी वह हथियार सप्लाई करते थे. दंगे का नामी चेहरा शाहरुख को भी इसी ने हथियार दिया था.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह सीलमपुर के रहने वाले जावेद से हथियार और गोलियां खरीदते हैं. इसके बाद बदमाशों को इन्हें बेचा जाता है. इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला चांदनी महल थाने में दर्ज किया गया. पूछताछ में शाकिर ने पुलिस को बताया कि वह छेनू गैंग से जुड़े हुए गैंगेस्टर अफसर के इलाके में रहता है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में अफसर और उनके गैंग के सदस्यों को हथियार बेचता है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान भी उसने हथियार बेचे थे. हिंसा के दौरान शाहरुख को भी उसने ही हथियार सप्लाई किया था.
![police arrested two criminals for supplying illegal weapons during delhi riot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7578279_jcjjx.jpg)
गिरफ्तार किया गया अरसलान उर्फ आशु नौवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसके पिता साप्ताहिक बाजार लगाते हैं जबकि अरसलान एक मोबाइल दुकान में काम करता है. उसने पुलिस को बताया कि वह शाकिर के संपर्क में आया और चोरी के मोबाइल एवं हथियारों की तस्करी में शामिल हो गया. दूसरा आरोपी शाकिर जाफराबाद का रहने वाला है. वह जल्दी रुपये कमाने के लिए हथियार सप्लाई कर रहा था.